बाड़मेर:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सेड़वा पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त तस्करी के विरुद्ध की बड़ी कार्यवाही, 19 किलो 180 ग्राम अवैध डोडा पोस्त किया बरामद, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल को किया जब्त, सेड़वा थानाधिकारी दीपसिंह द्वारा मय पुलिस टीम के साथ की कार्यवाही, तस्कर बाबुराम व जुंजाराम को किया गिरफ़्तार।
बाड़मेर जिला पुलिस नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि जिलेभर में नशाखोरी पर प्रभावी नियन्त्रण एवं उन्मुलन हेतु पुलिस मुख्यालय व श्रीमान् महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थो के विरूद्व कडी कार्यवाही एवं अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाया जा रहा विशेष पुलिस अभियान के दौरान जारी निर्देशानुसार बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस व नाजिम अली खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, त्वरित अनुसंधान सैल, अभियान नोडल अधिकारी के निर्देशन मे श्रीमती कृतिका यादव वृताधिकारी चौहटन के सुपरविजन में दीपसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय टीम द्वारा मुलजिम बाबुराम व जुंजाराम के कब्जा से 19 किलो 180 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व परिवहन मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त करने मे की सफलता हासिल।
कार्यवाही पुलिस :- अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान के तहत सेड़वा थानाधिकारी दीपसिंह द्वारा मय पुलिस जाब्ता के साथ गश्त के दोरान सरहद आलु का तला मे मुलजिम बाबुराम पुत्र हेमाराम जाति विश्नोई निवासी डारो की बेरी, बुल पुलिस थाना धौरीमना व जुंजाराम पुत्र तोगाराम जाट निवासी लोलो की बेरी, पुलिस थाना धौरीमन्ना के कब्जा से 19 किलो 180 ग्राम अवैध पोस्त डोडा व परिवहन मे प्रयुक्त मोटरसाईकिल को जब्त कर आरोपी मुलजिमानो को गिरफ्तार करने मे सफलता की हासिल। इस सम्बध मे मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा मे प्रकरण सं. 77/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान व मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध मे पूछताछ की जा रही है।
0 Comments