बालोतरा पुलिस की नाकाबंदी को तोड़ तस्करों ने भगाया शराब से भरा वाहन, 2 फॉर्च्यूनर से भगाने का किया प्रयास, 1आरोपी गिरफ्तार

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो चीफ (असरफ मारोठी) बालोतरा जिलेभर में अवैध मादक पदार्थ एवं शराब तस्करों के हौसले दिनों दिन बुलंद होते नजर आ रहे हैं। पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर शराब तस्करों ने अवैध शराब से भरी पिकअप गाड़ी को बेखौफ होकर भगाया गया,  पुलिस द्वारा शराब तस्करों का लगातार करीब 50-60 किलोमीटर तक पीछा किया गया, इस दौरान शराब तस्करों के साथियों ने पिकअप को भगाने के लिए दो फॉर्च्यूनर गाड़ियों से पहुंच पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया, तस्कर दो फार्च्यूनर वाहनों में सवार मौके से फरार हो गये।

बालोतरा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद पिकअप वाहन को जब्त कर शराब तस्करों के वाहन चालक को भी दस्तयाब किया गया, बालोतरा जिले के बाड़मेर-जोधपुर नेशनल हाईवे पर स्थित कुड़ी गांव के पास की घटना, पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर अवैध शराब को किया जब्त, तस्करी में लिप्त फॉर्च्यूनर गाड़ी की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

पचपदरा पुलिस थानाधिकारी अमराराम खोखर के अनुसार डीएसटी टीम द्वारा बाड़मेर-जोधपुर हाइवे पर गश्त की जा रही थी, रात्रि में ईद की ड्यूटी के बाद पुलिस टीम द्वारा गश्त में शामिल होने के दौरान डीएसटी टीम को सूचना मिली कि तस्करों द्वारा अवैध शराब से भरी पिकअप गाड़ी को निकाला जा रहा है। पचपदरा पुलिस को डीएसटी से सूचना मिलने के तुरंत बाद कुड़ी गांव के पास तुरंत पुलिस नाकाबंदी की गई , इस दौरान पुलिस नाकाबंदी तोड़कर शराब तस्कर पिकअप गाड़ी को भगाकर ले गये पुलिस टीम द्वारा लगातार पिकअप का पीछा किया जा रहा था कि तस्करों के फॉर्च्यूनर वाहनों ने पुलिस की गाड़ियों को ओवरटेक कर पिकअप गाड़ी को भगाने का प्रयास किया गया, पुलिस को आसपास के पुलिस थानों की नाकाबंदी में सहयोग मिलने के बाद सिणली के अंदर शराब तस्करों की पिकअप गाड़ी को जब्त कर पुलिस ने एक आरोपी को किया दस्तयाब। इस घटनाक्रम में एक पुलिसकर्मी को मामूली चोट पहुंची है। पचपदरा थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस वाहन को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त करने के आरोपी तस्करों की अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu