गिड़ा पुलिस एवं डीएसटी टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही, 5.1 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त, आरोपी गिरफ्तार

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान  राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) बालोतरा जिला अंतर्गत गिड़ा थाना पुलिस व  DST टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही, 5.1 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त जब्त, अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार। 
बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक कुन्दन कंवरिया ने बताया कि नशाखोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं उन्मूलन हेतु पुलिस मुख्यालय की मंशानुसार जिले में मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान के तहत जारी दिशा निर्देशानुसार बालोतरा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव  एवं बायतु वृताधिकारी गुमानाराम वृत बायतु के निकटतम सुपरविजन में गिड़ा थानाधिकारी देवाराम के नेतृत्व में गठित जिला बालोतरा व थाना गिड़ा की विशेष पुलिस टीम द्वारा आरोपी कुम्भसिंह के कब्जे से 05.100 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त किया बरामद, जब्त डोडा पोस्त की कीमत 80 हजार रुपए आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से पुलिस ने नापतौल में प्रयुक्त इलेक्ट्रॉनिक कांटा जब्त कर पुलिस टीम ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बालोतरा जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम के विरूद्ध चलाया जा रहा विशेष अभियान के तहत आसूचना संकलित कर गिड़ा थानाधिकारी देवाराम को मुखबिर से प्राप्त इत्तलानुसार सरहद तरली बेरी में आरोपी कुम्भसिंह पुत्र मगसिंह जाति राजपूत निवासी तरली बेरी के रहवासी मकान से कुल 05.100 किलोग्राम डोडा पोस्त किया बरामद जिसकी कीमत 80 हजार आंकी गई है, पुलिस ने नापतौल में प्रयुक्त इलेक्ट्राॅनिक कांटा को बरामद कर आरोपी कुम्भसिंह को किया गिरफ्तार। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पुलिस अनुसंधान जारी है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu