पांवटा साहिब: करोड़ों की ठगी मामले में उत्तर प्रदेश से दो आरोपी गिरफ्तार

 पांवटा साहिब (संजय): उपमंडल पांवटा साहिब में बहुत से लोगों के नाम पर फ्रॉड लोन बनाने और 2 करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पुलिस अब गहरी जांच कर रही है। यहां तक कि पांवटा साहिब में हिमांशु तिवारी नामक व्यक्ति ने बद्रीपुर में एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम खोला था, जहां उन्होंने बैंक से लोन लेकर शहर के लोगों को ठगा। इस मामले में बताया जा रहा है कि लगभग 200 लोगों के नाम पर बैंकों से असली नहीं लोन लेकर अढ़ाई करोड़ रुपए की ठगी हुई है।


ठगी का शिकार हुए लोग बद्रीपुर में शोरूम के बाहर धरने पर बैठे थे। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसके लिए पुलिस ने उत्तर प्रदेश में छापेमारी की। पुलिस टीम ने रविवार को हिमांशु तिवारी (34) और अभिषेक तिवारी (36) को गिरफ्तार किया है, जो देवरिया, उत्तर प्रदेश के निवासी हैं। उन्हें अब पुलिस गहरी जांच के लिए पूछताछ कर रही है।

पांवटा साहिब की डीएसपी अदिति सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश से ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और अब उनसे गहरी जांच की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu