डी.पी. रावत।
आनी(कुल्लू),14 जून।
ज़िला कुल्लू के बाह्य सिराज क्षेत्र आनी के अंतर्गत देवता सृष्टि नारायण करशाला आठ साल बाद बंजार दौर में जा रहे है।
कारदार इंद्र सिंह ने जानकारी सांझा करते हुए कहा कि
देवता अपने लाव लश्कर व समस्त हारयानो के साथ अपने तपोस्थली करशाला से आषाढ़ प्रविष्टे एक विक्रम संवत 2081 को जिसमे छे बहल करशाला, सुहल,दरकु,कुआ, कुठेड़,कंशेल व शिलीहार की समस्त हारयानों और लाव लश्कर के साथ प्रस्थान कर रहे हैं व पहले दिन का रात्रि ठहराव करशालाबाग में होगा। दूसरे दिन 15 जून सुबह नौ बजे देवता रघुपुर गढ़ और जलोड़ी दर्रे को पार करते हुए शाम खंडराघी चौहनी में पहुंचेंगे। उसके बाद बंजार के विभिन्न गांव में प्रस्थान करेंगे।
0 Comments