परियोजना नगरी सैंज में अब युवा वर्ग अपनी फिटनेस की ओर विशेष ध्यान रखेंगे तथा खुद को तरोताजा रखने के लिए नियमित अभ्यास करेंगे। घाटी के युवक डोलाराम ने गैमन कॉलोनी में बिलियर्ड्स फिटनेस सेंटर की स्थापना की है। बुधवार को बंजार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कुल्लू जिला पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक ओमप्रकाश ठाकुर ने विधिवत रूप से इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अहम हिस्सा है,किंतु बिलियर्ड्स जैसी गेम हमारे क्षेत्र में अभी उतनी लोकप्रिय नहीं है।
पहले इस गेम को खेलने के लिए सैंज के युवा भुंतर कुल्लू की ओर रुख करते थे किंतु अब सैंज में ही इस खेल से युवा वर्ग अपना कौशल दिखाएंगे। देश में इस खेल की तेजी से लोकप्रियता में वृद्धि हो रही है। उन्होंने कहा कि हमें व्यावहारिक होना चाहिए तथा स्नूकर जैसी गेम को लोकप्रिय बनाने के लिए यह सबसे अच्छा मौका है। भाजपा नेता ने प्रदेश सरकार से भी आग्रह किया है कि इस खेल को स्कूल स्तर तक लोकप्रिय बनाने के लिए पहल करनी चाहिए। उन्होंने फिटनेस सेंटर के संचालक डोलाराम से भी विनती की है कि युवाओं को अपना करियर बनाने के लिए और प्रोत्साहन के तौर पर उन्हें सही तरीके से खेल की भावना से प्रेरित करें। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रदर्शन मैच भी खेला। इस मौके पर उनके साथ पूर्व पंचायत प्रधान मोतीराम ठाकुर, वेद प्रकाश ठाकुर, मोहर सिंह शोभा राम दया राम अनिल कुमार मोहर सिंह ठाकुर सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
0 Comments