Bridge collapses: बिहार के बाद अब झारखंड में गिरा पुल, पहली ही बारिश में हुआ धराशायी


बिहार के बाद अब झारखंड में भी निर्माणआधीन पुल के गिरने का मामला सामने आया है। पुल गिरने की यह घटना गिरिडीह जिले के देवरी प्रखंड में पेश आई है। यहां अरगा नदी पर बन रहे पुल का पिलर धंस गया जिससे गार्डर टूटा और देखते ही देखत पुल जमींदोज हो गया। यह पुल फतेहपुर-भेलवाघाटी सड़क पर कारीपहरी गांव में अरगा नदी के ऊपर बनाया जा रहा था जो मानसून की पहली ही बारिश में धराशायी हो गया। दरअसल यहां शनिवार शाम को हुई भारी बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ गया था।

नदी के तेज बहाव में पुल का पिलर धंस गया जिससे गार्डर टूटकर गिर गया। वहीं, एक अन्य पिलर भी टेढ़ा हो गया है। इसके बाद तेज आवाज के साथ निर्माणाधीन पुल का गार्डर टूट कर नदी में गिर गया। बताया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण साढ़े पांच करोड़ की लागत से करवाया जा रहा था। बता दें कि इससे पहले बिहार में बीते 11 दिनों के अंदर पांच पुल जल समाधि ले चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu