शिक्षा खण्ड सैंज के पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सैंज में वीरवार को बंजार जोन की अंडर 19 छात्रावर्ग की खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू की गई जिसका शुभारंभ जिला कुल्लू एवं लाहौल स्पीति के एपीएमसी अध्यक्ष मियां राम सिंह ने किया । मुख्यातिथि का विद्यालय पहुंचने पर स्कूल स्टॉफ़ व क्रीड़ा संगठन ने ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया । टूर्नामेंट का शुभारंभ क्रीड़ा संगठन के ध्वजारोहण के साथ किया गया तथा टूर्नामेंट में 25 टीमों ने मार्चपास्ट करते हुए सलामी दी ।
टूर्नामेंट के प्रबन्धक सचिव एवं प्रधानाचार्य मनोज कुमार महाजन ने मुख्यातिथि व अन्य अतिथिगणों का विद्यालय में पधारने पर स्वागत किया तथा टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि सैंज स्कूल में जोन स्तर के टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर विद्यालय स्तर पर तमाम प्रबंध किए गए हैं तथा सभी स्कूलों से आई खिलाड़ी छात्राओं व कर्मचारियों को खाने से लेकर रात्रि विश्राम का उचित प्रबंध किया गया है ।उन्होंने कहा कि इस पूरे आयोजन में सैंज के निजी स्कूलों ने भी कमरों की व्यवस्था उपलब्ध करवाई है । प्रबंधक सचिव ने कहा कि विद्यालय स्तर पर प्रत्येक कार्यों के लिए कमेटी का गठन किया गया है,जिसमें वरिष्ठ अध्यापकों को संयोजक तथा अन्य कर्मचारियों व स्वयंसेवी विद्यार्थियों को सदस्य बनाया गया है ।
बंजार जोन के खेल प्रभारी सुरेश भारद्वाज ने खेलकूद प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए कहा कि तीन दिनों तक चलने बाले इस टूर्नामेंट में 25 स्कूलों की 392 खिलाड़ी छात्राएं भाग ले रही हैं और टूर्नामेंट का समापन 29 जून को किया जाएगा । उन्होंने बताया कि इस दौरान वॉलीबॉल, कबड्डी, खो-खो, तथा बैडमिंटन प्रतियोगिताएं करवाई जाएगी जिसमें विजेता टीम व जोन स्तर की चयनित टीम जिला स्तर पर भाग लेंगी । इस दौरान स्थानीय स्कूल के विद्यार्थियों ने कुल्लवी लोकनृत्य सहित अनेकों रंगारंग कार्यक्रम पेश किए । टूर्नामेंट के मुख्यातिथि मियां राम सिंह ने सभी खिलाड़ी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का विद्यार्थी देश का भविष्य है और इसलिए हमें इन बच्चों की बेहतरी के लिए प्रयास करने चाहिए । उन्होंने खिलाड़ी बच्चों को प्रेरणा देते हुए कहा कि खेल अनुशासन की नींव है । एपीएमसी अध्यक्ष ने स्कूल में प्रधानाचार्य कक्ष की रेनोवेशन व कैंटीन के निर्माण के लिए 3 लाख तथा टूर्नामेंट के आयोजन के लिए 11 हज़ार रुपए देने की घोषणा भी की । उन्होंने खिलाड़ी बच्चों से टूर्नामेंट में खेल भावना से खेलने की नसीहत दी और पढ़ाई में भी विशेष रूप से ध्यान देने प्रेरणा भी दी ।
सैंज स्कूल के एसएमसी प्रधान सोहन लाल ठाकुर ने टूर्नामेंट के शुभारंभ में पधारने पर मुख्यातिथि व अन्य सभी अतिथिगणों का धन्यवाद किया ।
इस अवसर पर पंचायत प्रधान खिला देवी, देवता लक्ष्मी नारायण कमेटी के कारदार जगरनाथ, कांग्रेस नेता मोतीराम पालसरा, जय बिहारी लाल, थर्वन पालसरा, जीत राम ठाकुर, थाना प्रभारी सत्य प्रकाश, वन खण्ड अधिकारी ज्ञान चंद, प्रधानाचार्य कुलदीप ठाकुर, सुनीता ठाकुर, विजयाश्री सिंह, उपप्रधानाचार्य वीरेंद्र करना, पूर्व प्रधानाचार्य फतेह सिंह ठाकुर सहित विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे ।
एक क्लिक में कर रहे शिकायत का निपटारा ।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार महाजन ने बताया कि टूर्नामेंट में बिजली, पानी, शौचालय सहित किसी भी समस्या के निपटारे के लिए शीघ्र समाधान किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि विद्यालय स्तर पर इसके लिए व्हाट्सएप ग्रुप का क्यूआर कोड तैयार करके बुधवार शाम को ही सभी स्कूलों से आए कर्मचारियों को दिया गया तथा विद्यालय के प्रत्येक ब्लॉक में भी उपलब्ध करवाया गया है जिसके माध्यम से सभी कर्मचारी इस ग्रुप में जुड़कर अपनी समस्याएं बता रहे हैं । आईटी एवं सोशल मीडिया संयोजक जे एल वर्मा की अध्यक्षता में गठित टीम तुरंत संबंधित शिकायतों को हल कर रही है ।
0 Comments