हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने मानसून को लेकर सचेत किया है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश होने से कई आवश्यक सेवाएं भी प्रभावित हो सकती है। मौसम को देखते हुए हिमाचल प्रदेश की सरकार अभी से सचेत हो गई है। बारिश होने से पारा कुछ कम जरूर हुआ है लेकिन अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है।
मानसून ने पहाड़ों पर पहुंचने से पहले ही लोगों को डराना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में 29 और 30 जून को भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने अन्य जिलों में भी 28 से 30 जून तक भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है। यलो अलर्ट की चेतावनी वाले जिलों में हमीरपुर, चंबा और कांगड़ा शामिल हैं।
प्रदेश सरकार हुई सचेत
मौसम विभाग के इस अलर्ट को देखते हुए प्रदेश सरकार अभी से सचेत हो गई है और सभी जिलों में प्रशासन को भारी वर्षा से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है।
साथ ही जिला प्रशासन को भारी वर्षा की स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारी पूरी करने को भी कहा गया है, ताकि किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किये जा सके
0 Comments