केजरीवाल को जेल से लेकर कोर्ट लेकर पहुंची CBI, पेशी के बाद गिरफ्तारी संभव

अरविंद केजरीवाल: सीबीआई ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से आबकारी नीति मामले में पूछताछ की, उन्हें आज ट्रायल कोर्ट के सामने पेश किया जा सकता है।दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मामले में जांच एजेंसी को मंगलवार को अरविंद केजरीवाल को बुधवार को ट्रायल कोर्ट में पेश करने की अनुमति मिल गई थी। केजरीवाल को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

केजरीवाल को कोर्ट लेकर पहुंची सीबीआई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया। केजरीवाल को थोड़ी देर में कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिसके बाद सीबीआई उनकी हिरासत की मांग करेगी।


ईडी की कस्टडी में हैं केजरीवाल

मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट से मिली जमानत पर रोक लगा दी। ईडी ने केजरीवाल को जमानत देने के राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च, 2024 को उत्पाद शुल्क नीति मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था और वर्तमान में वह इस मामले में न्यायिक हिरासत में हैं।  

सौरभ भारद्वाज ने केंद्र पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि केंद्र का षड्यंत्र कितना साफ-साफ दिख रहा है। केंद्र सरकार का सारा केस झूठा है। अब पोल खुलने लगी है तो बेल मिलने से पहले ही सीबीआई गिरफ्तार कर लेगी। और भाजपा 50 साल पहले कांग्रेस द्वारा लगाई गई इमरजेंसी की बात करती है।

तिहाड़ जेल से केजरीवाल को लेकर निकली सीबीआई

दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ से लेकर निकल गई है। आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी होगी। कोर्ट में सीबीआई केजरीवाल की कस्टडी मांग सकती है।

केजरीवाल को जेल से लेकर कोर्ट लेकर पहुंची CBI, पेशी के बाद गिरफ्तारी संभव

दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मामले में तिहाड़ जेल में बंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिल्ली शराब घोटाला मामले में पहले से ईडी की कार्रवाई का सामना कर रहे हैं केजरीवाल पर सीबीआई शिंकजा कसती नजर आ रही है। इस मामले में आज सीबीआई दिल्ली सीएम को गिरफ्तार कर सकती है। मंगलवार को दिल्ली शराब घोटाले से संबंधित मामले में केजरीवाल से सीबीआई ने पूछताछ की थी। 

जांच एजेंसी को मंगलवार को अरविंद केजरीवाल को बुधवार को संबंधित ट्रायल कोर्ट में पेश करने की अनुमति भी मिल गई। केजरीवाल को आज संबंधित अदालत में पेश किया जाएगा। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक आज कोर्ट के सामने इस मामले में उन्हें आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu