आज नशा देश व प्रदेश में इतना बढ़ गया है कि जागरूक करने के बाद भी युवा नशे के चंगुल से छूटता नजर नही आ रहा है इसी कड़ी में एंटी नारकोटिक टास्क फोर्स कुल्लू टीम के माध्यम से 12 जून से 26 जून तक चल रहे नशा मुक्त भारत पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान सोमवार को माइंड ऑपरेशन अकादमी जोगिन्दरनगर के सभी छात्रों को नशे से दूर रहने के बारे में जागरूक किया गया।
एएनटीएफ टीम कुल्लू ने सम्पूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि आजकल की युवा पीढ़ी नशे में डूबती जा रही है और उनको इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए उन्होंने कहा अगर कोई व्यक्ति आपके आस पास नशा कर रहा है तो आप उसकी शिकायत ऑनलाइन एप्प ड्रग फ्री हिमाचल के माध्यम से शिकायत कर सकते है जिसमे शिकायत करने वाले का नाम नही आता है और सी आई डी टीम शिमला के पास वह शिकायत पहुच जाती है फिर सी आई डी टीम विभाग को आगे कार्यवाही के लिए भेजती है और तुरन्त कार्यवाही होती है।
सभी लोग ड्रग फ्री हिमाचल ऐप को डाऊनलोड कर सकते है अगर आपके घर के आस पास भी कोई नशा कर रहा है तो आप भी इसकी जानकारी घर बैठे विभाग को दे सके है और विभाग आगे कार्यवाही स्वयं अमल में लाकर नशाखोरों को पकड़ने की कोशिश करेगा अकादमी के निदेशक राम प्रकाश ठाकुर ने भी बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया निदेशक ने कहा नशा हमारे समाज के लिए दिन व प्रतिदिन अभिशाप बनता जा रहा है जो कैंसर से भी खतरनाक रूप धारण कर रहा है अगर हम अपने परिवार अपने बच्चों और समाज को सही दिशा में ले जाना चाहते हैं तो हमें नशे से दूर रहना पड़ेगा सभी बच्चों को नशे से दूर रहने के लिए शपथ भी दिलाई गई और आगे 10 और लोगों को दशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करने को कहा गया निदेशक ने कहा नशे के बजाय छात्र छात्राओं को अपना सारा ध्यान अपनी पढ़ाई व करियर पर लगाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी छात्र छात्राएं अपने माता पिता या समाज पर बोझ न बन सके निदेशक ने एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स टीम का बच्चों जो महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया।
0 Comments