अस्पताल का कर्मचारी बताकर जाँच के बहाने नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को पौड़ी पुलिस ने चन्द घण्टों में गिरफ्तार कर पहुँचाया सलाखों के पीछे।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह के निर्देशन में महिला सम्बन्धी अपराधों के प्रति पौड़ी पुलिस है सजग।

दिनांक 26.06.2024 को स्थानीय निवासी श्रीनगर ने कोतवाली श्रीनगर पर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने वादी की नाबालिग पुत्री उम्र 12 वर्ष के साथ अस्पताल का कर्मचारी बताकर जाँच के बहाने गलत हरकत व छेड़छाड़ की है। इस शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली श्रीनगर पर मु0अ0सं0 41/2024, धारा 354 क भादवि व 7/8 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत किया गया।

श्रीनगर गठित पुलिस टीम द्वारा अस्पताल के कर्मियों का सत्यापन करने के पश्चात प्रकाश में आया कि यह व्यक्ति अस्पताल का कर्मचारी न होकर कोई बाहरी व्यक्ति है लेकिन सीसीटीवी फुटेज में भी उस व्यक्ति की स्पष्ट रूप से पहचान नहीं हो पा रही थी। गठित पुलिस टीम द्वारा ठोस सुरागरसी पतारसी कर कई सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद आरोपी के हुलिये के आधार पर आज दिनांक 27.06.2024 को अभियुक्त मंयक गैरोला को बाँसवाड़ा श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu