नए कानूनों के प्रति हरिद्वार पुलिस आमजन को कर रही जागरूक।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार :
*जगह जगह आयोजित की जा रही चौपाल, पोस्टर बैनर के माध्यम से भी किया जा रहा जागरूक।
भारत सरकार द्वारा बनाए गए नये आपराधिक कानूनों को 01 जुलाई 2024 से सम्पूर्ण भारत में लागू किया जाना है। हरिद्वार पुलिस द्वारा नए कानूनों में जोडे गए नए प्रावधानों के प्रति आमजन को पोस्टर व जगह जगह चौपाल आयोजित कर जागरूक किया जा रहा है।
इसी क्रम में थाना भगवानपुर पुलिस द्वारा क्वांटम यूनिवर्सिटी में गोष्ठी आयोजित कर कॉलेज स्टाफ व छात्र छात्राओं को, बुग्गावाला पुलिस द्वारा मशरूम फैक्ट्री शाहिदवाला ग्रंट में जाकर वर्करों को, खानपुर पुलिस द्वारा खानपुर तिराहे पर राहगीरों को व ज्वालापुर पुलिस द्वारा रानीपुर मोड़ व बाजार चौक के आसपास पोस्टर आदि वितरित कर आमजन नए कानून की जानकारी दी गई।
साथ ही आमजन को नए कानूनों के तहत महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध होने वाले अपराधों, यौन उत्पीड़न, संगठित अपराध आदि कानूनी सुधारों के महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu