विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हरिद्वार पुलिस का समाज को सकारात्मक संदेश।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : *पुलिस लाइन समेत विभिन्न थाना चौकियों एवं ऑफिस प्रांगण में किया गया वृक्षारोपण।
*ग्लोबल वार्मिंग के बीच पर्यावरण की रक्षा के लिए लगाए गए छायादार पेड़।
अन्तर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर रोशनाबाद हरिद्वार स्थित पुलिस लाइन प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर एएसपी/ सीओ सदर जितेन्द्र मेहरा सहित विभिन्न पुलिस अधिकारियों द्वारा छायादार पौधों का रोपण कर समाज को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
लगाए गए पौधों में बरगद, पीपल, नीम आदि के विभिन्न छायादार पौधे सम्मिलत थे। इस दौरान लाइन परिसर में निवासरत पुलिस परिवार के सदस्यों को भी ग्लोबल वार्मिंग से प्रकृति को हो रहे नुकसान के संबंध में जागरुक कर पौधे भेंट किए गए तथा नन्हे पौधों की देखरेख करने के लिए प्रोत्साहित
किया गया।
इसके साथ ही जनपद के विभिन्न कोतवाली/थानों/यातायात लाइन एवं कार्यालयों के परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu