एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हरिद्वार पुलिस के कड़क नेतृत्व में एक के बाद एक धमाकेदार सफलता हासिल कर रही हरिद्वार पुलिस।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : *हरिद्वार पुलिस ने पकड़े 02 बेहद शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोर।
*हरियाणा सहित हरिद्वार शहर क्षेत्र से चोरी की गई 09 मोटरसाइकिलें बरामद।
*नशे की लत पूरी करने के लिए करते थे चोरी, पूर्व में भी चोरी के मामले में जा चुके जेल।
*कुख्यात वाहन चोरों पर पहले से दर्ज हैं चोरी/गैंगस्टर एक्ट के मुकदमें।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल हरिद्वार पुलिस ने कहा कि हमारी और भी टीमें वाहन चोरों की तलाश में काम कर रही हैं जल्द ही और रिजल्ट देखने को मिलेंगे, रानीपुर पुलिस को अच्छी सफलता मिली है :: एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल।

जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने व पूर्व में चोरी वाहनों की रिकवरी हेतु एसएसपी श्री प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा कड़ी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था।

जिसके क्रम में कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम द्वारा सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को चेक करते हुए, पूर्व में वाहन चोरी मामले में जेल गए आरोपियों से पूछताछ कर दिन रात लगातार किए जा रहे प्रयास के तहत बैरियर नम्बर 06 के पास से वर्तमान में एक्टिव वाहन चोर गिरोह के 02 आरोपियों दानिश उर्फ सोनू व आरिफ को चोरी की बाइक के साथ दबोचा गया।

जिनकी निशांदेही पर हरिद्वार सहित पानीपत हरियाणा से चुराई गई अन्य 08 मोटर साइकिलें भी बरामद की गईं।

आरिफ और दानिश दोनों 21 वर्ष के और आपस में गहरे दोस्त हैं आरिफ जो पांचवी पास है और शटरिंग का काम करता था वहीं दानिश आठवीं पास है और मोटरसाइकिल का काम करता था दोनों नशे की लत पूरा करने के लिए बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

उक्त दोनों वाहन चोर इसी वर्ष जनवरी के महीने में मोटरसाइकिल चोरी के सिलसिले में कोतवाली रानीपुर पुलिस द्वारा जेल भेजे गए जिनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट भी लगाई गई थी। कोतवाली रानीपुर पुलिस की इस ठोस कार्रवाई पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।

हरिद्वार पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन चोरों का नाम व पता:- 

1) दानिश उर्फ सोनू पुत्र ईनाम निवासी दादुपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार।

2) आरिफ पुत्र तस्लीम निवासी दादुपुर गोविन्दपुर रानीपुर हरिद्वार।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu