बापू के आगे अंग्रेजों का फिर से सरेंडर, भारत को फाइनल का टिकट दिलाया

 इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में टीम इंडिया का 171 रन का स्कोर पहले से ही काफी मजबूत लग रहा था और इंग्लैंड को इसे पार करना बहुत मुश्किल होगा. लेकिन चौथे ओवर में गेंदबाजी करने आए अक्षर ने कुछ ही गेंदों में इसे असंभव बना दिया

अक्षर पटेल





1947 में महात्मा गांधी ने अंग्रेजों से देश को आजाद कराया। 

बापू के अहिंसा आंदोलन ने अंग्रेजों को भारत छोड़ दिया, जिससे देश को स्वतंत्रता मिली। 77 साल बाद, एक और "बापू" ने भारत को अंग्रेजों के सामने हुई पीड़ा का बदला लिया है। बस ये "बापू" अपने काम में थोड़ा हिंसक और हिंसक है। ये बापू भी महात्मा गांधी की तरह गुजरात से आकर देश को महान बनाने के लिए काम कर रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अक्षर पटेल ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन बनाया और टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचाया।

मुश्किल लक्ष्य, अक्षर के कारण असंभव

टीम इंडिया के मशहूर ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने गयाना में खेले गए सेमीफाइनल में इंग्लैंड की बैटिंग को अपनी स्पिन से तबाह करते हुए टीम इंडिया को 68 रनों से शानदार-यादगार जीत दिलाई. अक्षर पटेल को टीम इंडिया का नाम है। अक्षर पटेल ने करीब तीन साल पहले भी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड को ऐसे ही हराया था, लेकिन अब टी20 क्रिकेट की बारी थी, जो सबसे महत्वपूर्ण मुकाबला था। टीम इंडिया दो वर्ष पहले इस परीक्षण में असफल रही थी। तब इंग्लैंड ने 10 विकेट से उसे धोया। टीम इंडिया ने इस बार खास तरह से बदला लिया, जिसके नायक अक्षर पटेल हुए।

Akshar Patel ने पहले बिल्कुल आखिरी में आकर सिर्फ छह गेंदों में दस रन बनाए, लेकिन उन्होंने बॉलिंग में अधिक समय नहीं लगाया। टीम इंडिया का 171 रन का स्कोर इंग्लैंड के लिए कठिन साबित होगा, लेकिन अक्षर पटेल ने शुरुआती झटकों से ही इसे असंभव बना दिया। चौथे ओवर में अक्षर ने पहली ही गेंद पर कप्तान जॉस बटलर को विकेट दिलाया। यहीं से शुरू हुआ अक्षर की हैट्रिक क्रम।अब आप सोचेंगे कि मैच में कोई हैट्रिक नहीं लगी, तो अक्षर ने ऐसा कैसे किया?

जवाब भी पहली बॉल वाली "हैट्रिक" से मिलता है। 

ये एक अलग तरह की हैट्रिक है, जो किसी रिकॉर्ड में दर्ज नहीं होगी, लेकिन इसने टीम इंडिया को मदद की। असल में, ABC ने चौथे से आठवें ओवर तक लगातार तीन ओवर की गेंदबाजी की। पहली गेंद पर अक्षर ने इन तीनों ही ओवर में विकेट लिया। बटलर के अगले ओवर में उन्होंने जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड किया, फिर आठवें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली को पवेलियन लौटा दिया। इन तीन विकेटों ने इंग्लैंड की वापसी की उम्मीदों को तोड़ डाला। Akshar ने चार ओवरों में मात्र २३ रन बनाए और ३ विकेट झटके।  

Post a Comment

0 Comments

Close Menu