अग्निवीर योजना पर बड़ी अपडेट! अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण के साथ फिजिकल टेस्ट में छूट
केंद्र की भाजपा सरकार ने जब से अग्निवीर योजना लागू की है, तब से युवा इस योजना के खिलाफ है। इससे बीजेपी सरकार को इस लोकसभा चुनाव में युवाओं का आक्रोश भी देखा गया है। अब अग्निवीर योजना पर बड़ी अपडेट आई है। केंद्र सरकार ने पूर्व अग्निवीरो को सुरक्षा एजेंसियों की भर्तियों में 10% आरक्षण देने का ऐलान किया है।
गृह मंत्रालय के अधीन सीआईएसएफ और बीएसएफ में होने वाली भर्तियों में पूर्व अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने के साथ ही फिजिकल टेस्ट में भी छूट दी जाएगी। इससे अग्निवीर योजना में भर्ती होने वाले युवाओं को राहत मिलेगी।
सीआईएसएफ और बीएसएफ के प्रमुखों ने इसका ऐलान किया है, इससे केंद्र सरकार की सुरक्षा एजेंसियों में होने वाली भर्तियों में कॉन्स्टेबल पदों पर पूर्व सैनिकों के लिए 10 प्रतिशत पद आरक्षित रहेंगे।
आयु सीमा में छूट
इसके साथ ही उन्होंने बताया की कॉन्स्टेबल पद पर होने वाली भर्तियों में 10 प्रतिशत नौकरियां पूर्व अग्निवीरों के लिए आरक्षित होगी, और शारीरिक परीक्षण के साथ ही आयु सीमा में भी पूर्व अग्निवीरों को छूट प्रधान की जाएगी।
CISF प्रमुख ने कहा की पूर्व अग्निवीर इसका लाभ उठा सकेंगे। और CISF के लिए भी यह प्लान फायदेमंद साबित होगा, क्योंकि CISF को प्रशिक्षित और अनुशासित कर्मी मिलेंगे।
पूर्व अग्निवीरों को कई राज्य सरकार ने भी पुलिस में भर्ती के लिए आरक्षण देने की घोषणा की है।
0 Comments