अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर : जिला जालंधर प्रशासन के दिशानिर्देशों के अनुसार और भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से हमसफर यूथ क्लब जालंधर ने शहर के विभिन्न हिस्सों में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए वन विभाग द्वारा बाल भारती स्कूल के पार्क में 80 पौधे और सरकारी हाई स्कूल लधेवाली के खेल मैदान में 120 पौधे लगाए। बाल भारती स्कूल की प्रिंसिपल मनिंदर जीत कौर ने कहा कि हमसफ़र यूथ क्लब संतोखपुरे की एक प्रतिष्ठित संस्था है जो पिछले कई वर्षों से समाज की विभिन्न गतिविधियों में अपना बहुमूल्य और निस्वार्थ योगदान दे रही है, जो कि हमसफ़र यूथ कल्ब पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
जिला प्रशासन एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सहयोग से क्लब द्वारा विद्यालयों के खाली पड़े पार्क मैदानों में फूलदार एवं छायादार पौधे लगाये जा रहे हैं, जिसके चलते आज विद्यालय के पार्क में विद्यार्थियों द्वारा 80 पौधे लगाये गये। बाल भारती स्कूल प्रशासन ने यह भी बताया कि आने वाले समय में हमसफर यूथ क्लब के सहयोग से समाज की सभी गतिविधियों को स्कूल में बच्चों के साथ साझा किया जाएगा ताकि बच्चों को भी समाजीकरण के साथ भी जोड़ा जा सके इसी तरह सरकारी हाई स्कूल लधेवाली के प्रिंसिपल तजिंदर सिंह ने कहा कि स्कूल प्रशासन ने हमसफर यूथ क्लब के सहयोग से पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण अभियान के तहत वन विभाग के 120 फलदार पेड़ और फूलदार पौधे लगाए। स्कूल के खेल के मैदान में स्कूल के बच्चों और स्टाफ सदस्यों को हाथ से लगाए गए पौधे लगाने और पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए भी प्रेरित किया गया। इस मौके पर हम सफर यूथ क्लब के अध्यक्ष रोहित भटोआ बाल भारती स्कूल प्रिंसिपल मनिंदरजीत कौर व विकास सरकारी हाई स्कूल प्रिंसिपल तेजिंदर सिंह मोहिंदर कुमार हमसफर यूथ क्लब डायरेक्टर पूनम भटोआ हरमेश बसरा दिव्य बसरा सोहागनी भटोआ बहता दरिया चर्च सिस्टर गंगा करनैल संतोखपुरी शिवानी गीता राधिका काजल तानिया लक्ष्य सचिन खुशबीर विजवनेश करण सुजल मनवीर सिंह अरमान समर अंश संबंधी कई स्कूली छात्रों ने भाग लिया।
0 Comments