अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : दिन प्रतिदिन "कांवड़ महायात्रा 2024" का रुप/आकार भोलों की बढ़ती संख्या के बीच लगातार बड़ा हो रहा है ऐसे में विभिन्न सेक्टर, जोन, सुपर जोन में कार्यरत पुलिस अधिकारियों द्वारा दी जा रही ग्राउंड रिपोर्ट के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशानुसार नगला इमरती से रूट डायवर्जन शुरू कर दिया गया है।
अब दिल्ली - मेरठ - मुजफ्फरनगर एवं यमुनानगर - सहारनपुर से हरिद्वार आने वाले कांवड़ के ऐसे भारी वाहन जिनमें डीजे लगा हो, जैसे- ट्रक, ट्रौला, ट्रैक्टर, पिक-अप आदि बड़े वाहनों को नगला इमरती से डायवर्ट कर लंढौरा - लक्सर - सुल्तानपुर - फेरूपुर - जगजीतपुर - एस एम तिराहा - शनि चौक मातृ सदन - श्मशान घाट पुल होते हुए बैरागी पार्किंग भेजा जाना प्रारंभ कर दिया गया है,ताकि मुख्य मार्ग निर्बाध रूप से गतिमान रहे।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह द्वारा नगला इमरती चौक पर मौजूद रहकर अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर व्यवस्था को सुचारू बनाने में सहयोग किया जा रहा है।
0 Comments