कांवड़ महायात्रा 2024,नन्हें से कांवड़िया को उसके परिजनों से मिलाया, परिजन गदगद।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज उत्तराखंड/हरिद्वार : डाक कांवड़ की आवक से एकाएक हरिद्वार में भीड़भाड़ काफी बढ़ गई है। अब पैदल कांवड़ियों की संख्या में कमी आएगी जबकि भागम भाग कांवड़, डाक कांवड़, जत्थों में लाई जाने वाली कांवड़ों के वाहनों की संख्या बढ़ेगी। प्रशासनिक दृष्टि से भी यह दौर चुनौती पूर्ण रहता है। भीड़ बढ़ने के साथ ही कांवड़ियों के मिलने बिछुड़ने की घटनाएं भी लगातार सामने आ रही हैं।




हर की पैड़ी के आसपास एवं जनपद में जगह-जगह लगे ध्वनि विस्तारक यंत्रों से हरिद्वार पुलिस लगातार सूचना प्रसारित कर खोए हुए लोगों को मिलाने में जुटी हुई हैं।

आज एक नन्हा कांवड़िया परिजनों से बिछड़ कर हरकी पैड़ी पुलिस चौकी पहुंच गया। पुलिसकर्मी उसे लेकर चौकी के बाहर खड़े हो गए और चौतरफा सूचना प्रसारित की गई। कुछ घंटे की मेहनत के बाद जैसे ही परिजनों को बच्चे के पुलिस चौकी पर होने की सूचना मिली तो वह वहां पहुंचे और बच्चे से लिपटकर रो पड़े।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu