आईटीआई में प्रवेश के लिए इस बार काउंसलिंग प्रक्रिया दो चरणों में होगी। आवेदन की प्रक्रिया 22 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से चलेगी
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में इस बार काउंसलिंग प्रक्रिया दो चरणों में होगी। दूसरे चरण के बाद सीधे स्पॉट काउंसलिंग के माध्यम से अभ्यर्थियों को सीटें आवंटित की जाएंगी। इससे पहले आईटीआई में प्रवेश के लिए तीन चरणों में काउंसलिंग प्रक्रिया होती थी और उसके बाद स्पॉट राउंड के जरिये रिक्त सीटों को भरने की प्रक्रिया शुरू होती थी। प्रदेश की सरकारी और निजी आईटीआई में विभिन्न ट्रेडों में 27,500 के करीब सीटें भरी जानी हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 जुलाई तक ऑनलाइन माध्यम से चलेगी।
पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया 31 जुलाई को होगी। अभ्यर्थियों को दस्तावेजों के सत्यापन के लिए 5 अगस्त तक का समय रहेगा। वहीं, 6 अगस्त को पहले चरण की काउंसलिंग के बाद रिक्त पड़ी सीटों को दर्शाया जाएगा, जबकि दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थी 12 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे। 20 जुलाई को सीटों का आवंटन होगा। अभ्यर्थियों के पास 23 अगस्त तक अपने दस्तावेजों को सत्यापन करवाने का समय रहेगा। वहीं 28 अगस्त से सीधा स्पॉट राउंड शुरू होगा। इसमें अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का आरक्षण नहीं मिलेगा। अभ्यर्थियों को मौके पर ही मेरिट लिस्ट के आधार पर सीटें आवंटित कर दी जाएंगी। अभ्यर्थियों को उसी दौरान शुल्क आदि जमा करवा कर सीट कन्फर्म करवानी होगी
तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक एवं औद्योगिक प्रशिक्षण हिमाचल प्रदेश के निदेशक अक्षय सूद का कहना है कि इस आईटीआई में प्रवेश संबंधी नोटिफिकेशन जारी की गई है। जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार ही काउंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
0 Comments