हिमाचल सरकार ने चार आईपीएस को दिया डीजी रैंक, संजीव रंजन ओझा को दिया अतिरिक्त कार्यभार

 हिमाचल सरकार ने चार आईपीएस को दिया डीजी रैंक, संजीव रंजन ओझा को दिया अतिरिक्त कार्यभार

Himachal News: हिमाचल प्रदेश सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों को डीजी रैंक से नवाजा है। स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों पर 1993 और 1994 बैच के हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारी अनुराग गर्ग, अशोक तिवारी, ऋत्विक रुद्र और राकेश अग्रवाल को डीजी पुलिस रैंक मिला है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं।

ओझा को महानिदेशक सीआईडी का अतिरिक्त कार्यभार

महानिदेशक कारागार एवं सुधार सेवाएं संजीव रंजन ओझा को प्रदेश सरकार ने महानिदेशक सीआईडी हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। ओझा हिमाचल प्रदेश कैडर 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अधिसूचना जारी कर दी है।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने चार आईपीएस अधिकारियों को डीजी (डायरेक्टर जनरल) रैंक से नवाजा है। यह निर्णय स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशों के आधार पर लिया गया। 1993 और 1994 बैच के हिमाचल कैडर के आईपीएस अधिकारियों में अनुराग गर्ग, अशोक तिवारी, ऋत्विक रुद्र और राकेश अग्रवाल को यह उच्च रैंक प्रदान किया गया है। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

साथ ही, महानिदेशक कारागार और सुधार सेवाएं संजीव रंजन ओझा को महानिदेशक सीआईडी हिमाचल प्रदेश का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। संजीव रंजन ओझा हिमाचल प्रदेश 

कैडर के 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस नई नियुक्ति की अधिसूचना भी जारी कर दी है।

इस प्रकार, हिमाचल प्रदेश सरकार ने अपने पुलिस प्रशासन को मजबूत करने के लिए ये महत्वपूर्ण नियुक्तियां की हैं, जो प्रदेश में सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने में मदद करेंगी



Post a Comment

0 Comments

Close Menu