Paris Olympics: किस राज्य के कितने खिलाड़ी लेंगे ओलंपिक में हिस्सा? हरियाणा शीर्ष पर, जानें यूपी-बिहार का हाल

 Paris Olympics: किस राज्य के कितने खिलाड़ी लेंगे ओलंपिक में हिस्सा? हरियाणा शीर्ष पर, जानें यूपी-बिहार का हाल



हरियाणा के सबसे ज्यादा एथलीट्स पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। इस राज्य के 24 एथलीट पेरिस में देश का प्रतिनिधित्व करते दिखेंगे। इसके बाद 19 एथलीटों के साथ पड़ोसी पंजाब दूसरे नंबर पर है।
पेरिस ओलंपिक 2024 को शुरू होने में अब बस कुछ दिनों का वक्त रह गया है। भारत अपने अब तक के सबसे बड़े दल के साथ दुनिया के इस सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह ओलंपिक खेलों में भारत की 26वीं उपस्थिति होगी। भारतीय दल में 117 एथलीट शामिल हैं। यह बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट 26 जुलाई से 11 अगस्त तक पेरिस में आयोजित किया जाएगा।
भारत ने अब तक ओलंपिक में कुल 35 पदक जीते हैं। इनमें 10 स्वर्ण, नौ रजत और 16 कांस्य पदक शामिल हैं। 2020 टोक्यो ओलंपिक भारत का अब तक का सबसे ओलंपिक रहा था, जिसमें इस राष्ट्र ने एक स्वर्ण, दो रजत और चार कांस्य पदक समेत कुल सात पदक हासिल किए थे। इस बार भारतीय एथलीट अपने देश को दोहरे अंकों में पहुंचाने की कोशिश करेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu