UP: शामली में रेट लिस्ट के साथ खाद्य पदार्थों की दुकानों पर लिखा जाएगा दुकानदार का नाम, एसपी ने दिए निर्देश
डीआईजी के निर्देश पर शामली में कुछ दुकानदारों ने अपने नाम के पर्चे लगाए, रेट लिस्ट नहीं लगाई। कुछ देर बाद दुकानदारों ने हटाए पर्चे, एसपी ने थाना प्रभारियों को इस संबंध में जारी निर्देश जारी किए हैं।
कांवड़ मार्ग पर खाद्य पदार्थों की दुकानों, ठेले रेहड़ी के साथ ही होटल ढाबों पर सामान की रेट लिस्ट के साथ मालिक का भी नाम लिखा जाएगा। सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी मिलते ही शामली में दो तीन रेहड़ी-ठेले वालों ने अपने नाम लिखकर पर्चे लगा दिए, लेकिन रेट लिस्ट नहीं लगाई थी। हालांकि कुछ ही देर बाद नाम लिखे पर्चे को भी हटा लिया गया। एसपी ने भी इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है।
कांवड़ मेले को लेकर पुलिस-प्रशासन की तैयारी चल रही है। इन्हीं तैयारियों के चलते सहारनपुर रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक अजय साहनी के आदेश पर शामली में भी पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम ने भी होटल एवं ढाबा संचालकों और अन्य विक्रेताओं को खाद्य सामग्री की रेट लिस्ट के साथ ही अपना नाम भी अंकित करने के निर्देश जारी किए है।
एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि कांवड़ मार्ग पर मीट की दुकाने बंद रखने रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांवड़ मार्ग पर पड़ने वाले ढाबों एवं होटलों पर खाद्य पदार्थों की बिक्री वाले सामान की रेट लिस्ट चस्पा करने के साथ ही उन्हें अपना नाम भी स्पष्ट रूप से लिखकर चस्पा करना होगा। उन्होंने हा कि अगर कहीं पर इसका पालन नहीं किया जाता तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, सोशल मीडिया पर डीआईजी के आदेश वायरल होने पर शहर के शिव चौक के निकट फल बेचने वाले नीटू, सोमपाल व युनूस ने अपने नाम लिखे पर्चे लगा दिए। हालांकि कुछ देर बाद ही पर्चे हटा लिए गए थे।
0 Comments