दिल्ली से आनी तक के कांग्रेस नेताओं को सद्बुद्धि दे भगवान: लोकेंद्र कुमार विधायक आनी।

 


5 जुलाई,आनी। डी.पी.रावत।

ज़िला कुल्लू के विकास खण्ड आनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंगश के कुंगश गांव में तीन दिवसीय बीस आषाढ़ मेला के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक आनी लोकेंद्र कुमार ने अपने संबोधन में कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भगवान दिल्ली से आनी तक के कांग्रेस नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करे। उन्होंने संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर देश को हिन्दू मुसलमान में बांटने और धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश के मुख्य मंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि हाल में लोकसभा चुनावों में हमीरपुर सीट के तहत नदौन विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री की लीड 2300 वोटों से कम हुई और जबकि अनुराग ठाकुर ने 2300 वोटों की बढ़त ली।

इसके अलावा उन्होंने मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर अप्रत्यक्ष वार करते हुए कहा कि नई बस सेवा शुरू करना तो दूर की बात है; यहां तो पुराने बस रूट बहाल नहीं हो पा रहे हैं।

इतना ही नहीं,उन्होंने नाम लिए बगैर सीपीएस सुन्दर सिंह ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि एक कुल्लू के नेता निर्माणाधीन बागीपुल- बशलेउ जोत - बठाड ब्राइडल पाथ जो बरसात की पहली बारिश में बागा सराहन  के साथ बह गया है। 

इस अवसर पर उन्होंने आनी बॉयज स्कूल के कुछ विद्यार्थियों द्वारा आनी बाज़ार में रैली निकालने पर प्रतिक्रिया देते हुए तथा छुटभैया कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि यदि वे स्कूल में अध्यापक लाने के लिए रैली निकालते,तो उन्हे खुशी होती।

उन्होंने क्षेत्र की जनता को मेले की बधाई देते हुए कहा कि आगामी तीन वर्षों में वे विपक्ष में रहते हुए अधिक से अधिक विकास करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जांज़ा क्षेत्र में विकास कार्य जैसे कुंगश में विश्राम गृह,स्टेडियम, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा कई सड़क निर्माण आदि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और जय राम ठाकुर के समय में हुआ।इस अवसर पर अमर ठाकुर पूर्व एपीएमसी कुल्लू व लाहौल स्पीति अध्यक्ष एवम पूर्व आनी भाजपा मंडलाध्यक्ष ने जन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जितनी भी सड़के आनी विधान सभा क्षेत्र में निकली है, सारी भाजपा शासनकाल में निकली है।

इस मौके पर उनके साथ वरिष्ट भाजपा नेता गंगा राम चंदेल बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu