डोडा में आतंकी हमले के बाद चंबा अलर्ट

 जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी हमले के बाद चंबा जिला के बॉर्डर एरिया में हाई अलर्ट जारी किया है। पुलिस प्रशासन आंतकी हमले के बाद चंबा जिला का 216 किलोमीटर का बॉर्डर एरिया सील कर दिया है। जम्मू-कश्मीर से सटे चंबा जिला के बॉर्डर एरिया के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा लगाया है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन की ओर से बॉर्डर एरिया में नाकेबंदी भी बढ़ा दी गई है। जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकी हमले के बाद चंबा जिला के बॉर्डर एरिया में पुलिस ने पेट्रोलिंग बढ़ा दी है। डोडा सहित अन्य बॉर्डर एरिया से हर आने-जाने वाले वाहन की गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। बीते शनिवार को आईजी नार्थ जोन धर्मशाला अभिषेक दुल्लर और एसपी चंबा अभिषेक यादव ने पुलिस टीम के साथ जम्मू-कश्मीर से सटे चंबा जिला के किहार व तीसा सेक्टर सहित बार्डर एरिया के अन्य इलाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आईजी अभिषेक दुल्लर ने पुलिस टीम के साथ सतरूंडी-कालाबन, बैरागढ़ में स्थापित चैक पोस्ट का निरीक्षण किया था।


आईजी ने बॉर्डर एरिया में तैनात आईआरबी के जवानों को हर आने-जाने वाले वाहन की गहन जांच-पड़ताल करने और पैट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। जम्मू-कश्मीर राज्य से सटी चंबा जिला की करीब 216 किलोमीटर लंबी सीमा पर पुलिस का पहरा ओर कड़ा कर दिया है। सीमांत क्षेत्र में तैनात आईआरबी के जवान हाई अलर्ट पर हैं। उधर, एसपी चंबा अभिषेक यादव का कहना है कि जम्मू कश्मीर के डोडा में आतंकी हमले के बाद चंबा जिला के बॉर्डर एरिया में हाई अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर से साथ लगता चंबा जिला का 216 किलोमीटर सील कर दिया है। -एचडीएमNews source

Post a Comment

0 Comments

Close Menu