शिमला पुलिस ने दो अलग- अलग मामलों में 17.54 ग्राम चिट्टा पकड़ा, एक. युवती समेत पांच लोग गिरफ्तार किए
Shimla News: जिला पुलिस के स्पेशल सेल ने बुधवार सुबह टुटीकंडी क्रॉसिंग में नाका लगाकर दो अलग-अलग मामलों में चिट्टे के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक युवती भी शामिल है।
पुलिस ने आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। दोनों मामले बालूगंज थाने में दर्ज किए हैं। जानकारी के मुताबिक स्पेशल सेल ने बुधवार तड़के 4:00 बजे टुटीकंडी क्रॉसिंग के पास नाका लगाया था। इस दौरान यहां से गुजरने वाले वाहनों की जांच की जा रही थी।
टीम ने इसी बीच एक कार को शक के आधार पर जांच के लिए रोका तो उसमें बैठे दो युवकों और युवतियों से 12.24 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपियों की पहचान अजय कुमार, निशांत और अचला के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरे मामले में पुलिस ने चंडीगढ़ की तरफ से आ रही एचआरटीसी बस को जांच के लिए रोका। इस दौरान बस में बैठे विक्रांत और निखिल से 5.30 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सभी आरोपियों को जल्द अदालत के समक्ष पेश करेगी। इसके बाद पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि, आरोपी चिट्टा कहां से खरीदकर लाए थे।
0 Comments