IAS पूजा खेडकर मामला: चोर को छोड़ने के लिए डीसीपी रैंक के अधिकारी पर बनाया था दबाव; कार पर लंबित हैं 21 चालान

 IAS पूजा खेडकर मामला: चोर को छोड़ने के लिए डीसीपी रैंक के अधिकारी पर बनाया था दबाव; कार पर लंबित हैं 21 चालान



2023 बैच की आईएएस पूजा खेडकर पर पुणे में बतौर प्रोबेशन आईएएस अधिकारी रहते हुए अपनी शक्तियों के दुरुपयोग का आरोप है। बताया जा रहा कि उन्होंने कई विशेषाधिकारों की मांग की, जो प्रोबेशन अधिकारियों को नहीं मिलते हैं। 
आईएएस पूजा खेडकर का नाम आजकल काफी सुर्खियों में हैं। उनकी नियुक्ति को लेकर देशभर में घमासान मचा हुआ है। अब इस मामले में एक और नया दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रोबेशनर आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर ने अपनी शक्तियों का गलत फायदा उठाने का प्रयास किया था। उन्होंने चोरी के एक मामले में गिरफ्तार एक व्यक्ति को रिहा करने के लिए डीसीपी रैंक के अधिकारी पर कथित तौर पर दबाव बनाने की कोशिश की थी। वहीं पुणे में रहते हुए पूजा खेडकर जिस निजी ऑडी कार का इस्तेमाल कर रही थीं, उसपर कई चालान होने की बात सामने आई है। 

वहीं, आईएएस पूजा से जब पत्रकारों ने कुछ सवाल किए तो उन्होंने कहा कि वह इस मामले पर कुछ भी नहीं बोल सकती हैं। उन्हें इजाजत नहीं है।वीआईपी मांगों को लेकर फंसी आईएएस पूजा खेडकर
2023 बैच की आईएएस पूजा खेडकर पर पुणे में बतौर प्रोबेशन आईएएस अधिकारी रहते हुए सत्ता के दुरुपयोग का आरोप है। बताया जा रहा है कि उन्होंने कई विशेषाधिकारों की मांग की, जो प्रोबेशन अधिकारियों को नहीं मिलते हैं। आईएएस पूजा ने अपनी निजी ऑडी कार का इस्तेमाल किया, महाराष्ट्र सरकार का स्टिकर लगाया और यहां तक कि लाल बत्ती भी लगाई।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu