मीडिया पर नहीं चला सकते मुकदमा: केरल हाई कोर्ट।

  


डी. पी. रावत।

17 जुलाई,ऑनलाइन डेस्क

आए दिन भू-माफिया,वन माफिया,भ्रष्टाचार में संलिप्त राजनीतिज्ञों,सरकारी कर्मचारियों एवं अधिकारियों,प्रधान मंत्री ,मुख्यमंत्रियों,मंत्रियों के खिलाफ़ स्टिंग ऑपरेशन करने वाले तथा निडरता,बेपाकी से सत्ता से सवाल पूछने वाले पत्रकारों खास कर डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों पर कई तरह की मुकद्दमे/एफआईआर चलाए जाते हैं।

कई मर्तबा उन्हें फर्ज़ी पत्रकार करार दिया जाता है।

केरल उच्च न्यायालय ने एक ऐसे ही स्टिंग आपरेशन मामले में दो टीवी के पत्रकारों के खिलाफ़ लगे आरोपों से बरी कर दिया और टिप्पणी की कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए चौथा स्तम्भ यानी मीडिया होना जरूरी है।

#ABDNewsWebTV #viralreelsfbpage #kejriwalhealthworsensinjail #incridiblenirmand #CMSukhwinderSinghSukhu #jairamthakurbjp #चैतन्यशर्मा #sdmnirmand #देवेंद्रभुट्टो #apnanirmand

Post a Comment

0 Comments

Close Menu