US: राष्ट्रपति बाइडन की दो टूक- चुनावी साल में हिंसा का खतरा, सावधानी जरूरी; ट्रंप पर हमले की जांच पर भी बयान

 US: राष्ट्रपति बाइडन की दो टूक- चुनावी साल में हिंसा का खतरा, सावधानी जरूरी; ट्रंप पर हमले की जांच पर भी बयान



अमेरिका में राजनीतिक हिंसा की घटनाओं पर राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा, हम ऐसा नहीं कर सकते, हमें ऐसे राख्ते अख्तियार करने भी नहीं चाहिए। ट्रंप की हत्या के प्रयास मामले में बाइडन ने कहा है कि फिलहाल एफबीआई की जांच प्रारंभिक चरण में है।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्राइम टाइम संबोधन में कहा कि 'यह समय शांत रहने का है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा अधिकारियों ने चुनावी वर्ष में हिंसा के जोखिम की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन सम्मेलन कल से शुरू होगा। मुझे कोई संदेह नहीं है कि वे मेरे रिकॉर्ड की आलोचना करेंगे और इस देश के लिए अपना दृष्टिकोण पेश करेंगे। उन्होंने कहा, लोकतांत्रिक व्यवस्था में शांतिपूर्ण ढंग से काम होना चाहिए। बकौल बाइडन, हम बहस करते हैं और असहमत होते हैं। हम उम्मीदवारों के चरित्र, रिकॉर्ड, मुद्दों, एजेंडे और विजन की तुलना भी करते हैं। हम मतदान का सहारा लेते हैं, गोलियों का नहीं। अमेरिका को बदलने की शक्ति हमेशा आम लोगों के हाथों में होनी चाहिए, न कि संभावित हत्यारों के हाथों में। राष्ट्रपति बाइडन ने कहा, प्रतिस्पर्धा के बावजूद सभी जानते हैं कि आगे का रास्ता हमेशा शांतिपूर्ण तरीका ही है, न कि हिंसक कृत्यों के माध्यम से भय व्याप्त करना। उन्होंने अमेरिका को पृथ्वी का सबसे महान देश करार दिया और कहा कि उन्हें यहां रहने का मौका मिला, इस बात के लिए वे हमेशा कृतज्ञ रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu