आज हेमंत सोरेन राजभवन में शपथ लेंगे और झारखंड के तीसरे मुख्यमंत्री बनेंगे; राज्यपाल ने निमंत्रण भेजा
शपथ ग्रहण के लिए किया आमंत्रित
राजभवन की ओर से जारी आधिकारिक वक्तव्य में कहा गया है कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने आज हेमंत सोरेन को मनोनीत मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करते हुए शपथ ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया गया।
हेमंत बोले- लोकतंत्र विरोधी साजिश के अंत की शुरुआत
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बिना किसी का नाम लिए बीजेपी पर निशाना साधा। हेमंत सोरेन ने राज्यपाल के प्रति आभार जताया। उन्होंने लिखा- विरोधियों की ओर से रची गई लोकतंत्र विरोधी साजिश के अंत की शुरुआत हो गई है। सत्यमेव जयते।’
लोकतंत्र की जीत हुई
गांडेय की विधायक और हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने भी राज्यपाल से सरकार बनाने के लिए आमंत्रण मिलने पर आभार जताया। उन्होंने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा- लोकतंत्र की अंततः जीत हुई। 31 जनवरी 2024 से शुरू हुई अन्याय को अब सही मायनों में न्याय मिलने की शुरुआत हुई है। जय झारखंड।’
हेमंत सोरेन राजभवन में लेंगे शपथ
हेमंत सोरेन गुरुवार शाम को ही एक सादे समारोह में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इससे पहले जेएमएम प्रवक्ता की ओर से ये जानकारी दी गई थी कि 7 जुलाई को हेमंत सोरेन कैबिनेट के अन्य सदस्यों के साथ पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने राजभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राज्यपाल ने हेमंत सोरेन के दावे को स्वीकार कर लिया गया है।
आज शाम 5 बजे ही शपथ ग्रहण
झारखंड में तेजी से बदल रहे राजनीतिक सरगर्मी के बीच मनोनीत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का संदेश लेकर जेएमएम के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मिथिलेश ठाकुर राजभवन पहुंचे। बाद में राजभवन से बाहर निकलने पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आज शाम पांच बजे ही हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।
0 Comments