सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर गणेश ग्रीन भारत आईपीओ आज शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है।
सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर गणेश ग्रीन भारत आईपीओ आज शुक्रवार को शेयर बाजार में लिस्ट हो गया है। कंपनी के शेयरों की एनएसई पर शानदार लिस्टिंग हुई है। गणेश ग्रीन भारत के शेयर आज आईपीओ प्राइस 190 रुपये के मुकाबले 361 पर लिस्ट हुआ है। लिस्टिंग के जस्ट बाद ही कंपनी के शेयर 379.05 रुपये पर पहुंच गए, इसमें 5% का अपर सर्किट लग गया। यानी की पहले ही दिन निवेशकों को 99.5% का तगड़ा मुनाफा हो गया। बता दें कि सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर गणेश ग्रीन भारत के आईपीओ के जरिए 125.23 करोड़ रुपये जुटाने की योजना है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 181-190 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
5 जुलाई को खुला था इश्यू
आईपीओ पांच जुलाई को खुलकर नौ जुलाई को बंद हुआ था। आईपीओ एनएसई एसएमई मंच इमर्ज पर लिस्ट के लिए प्रस्तावित था। इसमें कहा गया कि आईपीओ पूरी तरह से 65.91 लाख नए शेयरों का निर्गम है। गणेश ग्रीन का गठन अप्रैल, 2016 में किया गया। यह सौर पीवी मॉड्यूल विनिर्माण, विद्युत ठेका सेवाओं और जलापूर्ति योजना परियोजनाओं पर काम करती है। अहमदाबाद स्थित कंपनी की कुल स्थापित क्षमता 236.73 मेगावाट है।
कैसा होगा मार्केट?
आपको बता दें कि हाल ही में म्यूचुअल फंड कंपनी फ्रैंकलिन टेम्पलटन ने कहा है कि निवेशकों के लिए इक्विटी शेयर बाजार में रिटर्न अगले तीन साल में पिछले तीन वर्षों जितना अच्छा नहीं होगा। कंपनी के मुख्य निवेश अधिकारी (उभरता बाजार इक्विटी) आर जानकीरमन ने आईपीओ की बड़ी संख्या की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि नई लिस्टेड कंपनियां निवेश की जा रही अतिरिक्त फंड को समाहित करने के लिए रास्ते बना रही हैं। पिछले कुछ वर्षों से कंपनियों में इक्विटी रिटर्न आय वृद्धि से बेहतर रहा है और निवेशकों को अब इसके विपरीत होने के लिए तैयार रहना होगा
0 Comments