Healthy Food For Kids: अगर आप अपने बच्चों की फूड हैबिट्स पर पैनी नजर नहीं रखेंगे तो वो जरूर कुछ उल्टा पुल्टा खा लेंगे और फिर उनके शारीरिक और मानसिक विकास में दिक्कतें पैदा होंगे, इसलिए सही फूड चुनें.
Superfoods For Kids: हर पैरेंट की ये ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा दिमागी तौर पर तेज बने, इसके लिए ब्रेन का सही तरीके से विकास होना जरूरी है. अगर आप अपने लाडलों और लाडलियों के खाने का शुरू से ही ख्याल रखेंगे तो इससे आपकी ये चाहत जरूर पूरी हो जाएगी. बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बैलेंड डाइट जरूरी है. अक्सर छोटे बच्चों को कुछ चटपटा या फिर मीठी चीजें खाने का शौक होता है. ये टेस्ट में कितने भी बेहतर क्यों न लगें, सेहत के लिए जरा भी अच्छे नहीं होते. भारत के मशहूर न्यूट्रिशन एक्सपर्ट निखिल वत्स (Nikhil Vats) ने बताया कि वो कौन-कौन से सुपरफूड्स हैं जो हमें अपने बच्चों को खिलाने चाहिए.
0 Comments