Himachal Weather: पांच दिन बारिश का यलो अलर्ट

 News sourceप्रदेश में आगामी पांच दिन तक लगातर बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से राज्य के कई भागों में 14 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है। 11 व 12 जुलाई के लिए कई भागों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। जानकारी के अनुुसार प्रदेश के कई जिलों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह भूस्खलन से सडक़ों पर गाडिय़ों के पहिए थम गए है

अधिकतम तापमान


शिमला 25.6, सुंदरनगर 32.7, भुंतर 34.5, कल्पा 21.0, धर्मशाला 29.8, ऊना 35.6, नाहन 26.9, केलांग 23.3, सोलन 29.2, मनाली 26.7, कांगड़ा 33.6, मंडी 31.8, बिलासपुर 34.2, हमीरपुर 32.8, चंबा 34.1, डलहौजी 29.7, कुफरी 21.5, रिकांगपिओ 27.5 डिग्री सेल्सियस


न्यूनतम तापमान


शिमला 5.6, सुंदरनगर 21.0, भुंतर 21.0, कल्पा 13.6, धर्मशाला 20.0, ऊना 23.0, नाहन 22.1, केलांग 13.4, पालमपुर 19.0, सोलन 21.5, मनाली 17.1, कांगड़ा 19.6, मंडी 24.2 , बिलासपुर 23.2, हमीरपुर 22.6, चंबा 21.6, कुफरी 14.9, नारकंडा 13.7, भरमौर 17.2, रिकांगपिओ 15.8, धौलाकुआं 25.5, बरठीं 22.4, कसौली 18.5, पांवटा साहिब 21.0, देहरा गोपीपुर 26.0, ताबो 14.5, मशोबरा 15.0, सैंज 20.8 और बजौरा में 22.3 डिग्री से


ल्सियस

Post a Comment

0 Comments

Close Menu