PMGSY : हिमाचल को केंद्र से मिलेंगे 4000 करोड़
हिमाचल में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना यानी पीएमजीएसवाई के अगले चरण में चार हजार करोड़ से ज्यादा की धनवर्षा हो सकती है। राज्य सरकार ने केंद्र को जो आंकड़े भेजे हैं, उनमें 700 ऐसे गांव खोजे गए हैं, जो अभी तक सडक़ से नहीं जुड़ पाए हैं। इन गांवों की आबादी 2011 की जनगणना के अनुसार 100 से अधिक है। ज्यादातर गांवों को सडक़ से जोडऩे के लिए औसतन चार किलोमीटर सडक़ बनाने की जरूरत पड़ेगी। पीडब्ल्यूडी ने एक करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से सडक़ का आकलन तैयार किया है। ऐसे में 700 गांवों के लिए 2800 करोड़ रुपए से सडक़ें तैयार होंगी, जबकि करीब 1200 करोड़ रुपए सडक़ों के रखरखाव पर खर्च होगा। इस आकलन में वे सडक़ें शामिल की गई हैं, जिनका निर्माण पीएमजीएसवाई के पहले और दूसरे चरण में किया गया था। लेकिन अब इन सडक़ों की हालत पतली हो चुकी है। पीडब्ल्यूडी ने ऐसी सडक़ों को रखरखाव के दायरे में रखा है और इन प्रोजेक्ट में करीब 1200 करोड़ रुपए खर्च आने की संभावना है। पीडब्ल्यूडी विभाग की पीएमजीएसवाई को लेकर जल्द ही दिल्ली में बड़ी बैठक होने वाली है।
इस बैठक में विभाग इस प्रस्ताव पर चर्चा करेगा। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अगले चरण को लेकर केंद्र सरकार बड़े पैमाने पर तैयारी कर रही है। इसके लिए सभी राज्यों से उन ग्रामीण इलाकों का डाटा मांगा गया है जिनकी आबादी अभी तक सडक़ से नहीं जुड़ी हैं। 100 से अधिक आबादी वाले गांवों को अब सडक़ से जोडऩे की तैयारी चल रही है। हिमाचल में पीडब्ल्यूडी केंद्र से मिल रहे दिशा निर्देशों पर काम कर रहा है। इससे पहले प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तीसरे चरण में हिमाचल को 3100 करोड़ रुपए केंद्र से मिल चुके हैं। केंद्र से प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना में हिमाचल को मिलने वाले प्रोजेक्ट का खर्च 90-10 के अनुपात में होगा। इनमें 90 फीसदी हिस्सेदारी केंद्र सरकार की रहेगी और महज दस फीसदी हिस्सा हिमाचल सरकार खर्च करेगी। हिमाचल के हिस्से के 10 फीसदी को भी राज्य सरकार कई किश्तों में चुकाएगी, यानी एक साल में जितने करोड़ का काम पूरा होगा, उनके बिल जमा होने के साथ ही दस फीसदी की रकम प्रदेश को चुकानी होगी।
केंद्र सरकार के साथ बैठक में लगेगी प्रोजेक्ट पर मुहर
केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक में इस प्रोजेक्ट पर मुहर लगेगी और इसी बैठक को लेकर पीडब्ल्यूडी के ज्यादातर अधिकारी इन दिनों दिल्ली में हैं। पीडब्ल्यूडी के प्रमुख अभियंता एनपी सिंह का कहना है कि हिमाचल के लिए बड़े प्रोजेक्ट हासिल करने के लिए विभाग के अधिकारी पूरी मेहनत से काम कर रहे हैं और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे।
0 Comments