शुरुआती तौर में कंपनी ने इन उड़ानों को 15 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया था, लेकिन अभी तक नई उड़ानें शुरू करने का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों को आपस में जोड़ने के लिए एलायंस एयर की ओर से शुरू की गई घरेलू उड़ानें अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दी गई हैं। प्रदेश में लगातार मौसम खराब रहने के कारण विमानन कंपनी ने यह फैसला लिया है। शुरुआती तौर में कंपनी ने इन उड़ानों को 15 जुलाई तक बंद रखने का निर्णय लिया था, लेकिन अभी तक नई उड़ानें शुरू करने का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।जानकारी के अनुसार प्रदेश के विभिन्न राज्यों को हवाई सेवा से आपस में जोड़ने के लिए एलायंस एयर ने शिमला-धर्मशाला और शिमला-कुल्लू के लिए हवाई उड़ानें शुरू की थीं। इन उड़ानों का शिमला-धर्मशाला और शिमला-कुल्लू के लिए प्रति सवारी किराया 3,500 से 4,000 रुपये तक है।
जुलाई में मौसम लगातार खराब रहने के कारण विमानन कंपनी ने इस हवाई सेवा को शुरुआती दौर में 15 जुलाई तक बंद कर दिया था। उम्मीद जताई जा रही थी कि 16 जुलाई से कंपनी दोबारा इन रूटों पर हवाई सेवा शुरू कर देगी, लेकिन अभी तक कंपनी की ओर से नया शेड्यूल जारी नहीं किया गया। इसके अलावा न ही संबंधित हवाई अड्डा प्राधिकरण को सेवा शुरू करने संबंधी कोई सूचना दी गई है। गगल हवाई अड्डा के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने बताया कि एलायंस एयर ने खराब मौसम के कारण 15 जुलाई तक उड़ानें रद्द करने की सूचना दी थी। अभी तक उनकी ओर से नया शेड्यूल नहीं पहुंचा है।
दिल्ली के लिए लगातार हो रहीं उड़ानें
विमानन कंपनी एलायंस एयर की धर्मशाला, शिमला और कुल्लू हवाई अड्डों से अन्य राज्यों के लिए उड़ानें हो रही हैं। विमानन कंपनी का जहाज गगल एयरपोर्ट से धर्मशाला से दिल्ली, शिमला एयरपोर्ट से नई दिल्ली और अमृतसर, जबकि कुल्लू एयरपोर्ट से दिल्ली, देहरादून और अमृतसर के लिए उड़ानें भर रहा है, जिसका शेड्यूल भी वेबसाइट पर जारी हैNews source
0 Comments