अनुराग ठाकुर द्वारा संसद में जाति पूछने पर भड़की प्रियंका गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी घेरा
Delhi News: कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर की ओर से लोकसभा में की गई टिप्पणी को लेकर हमला बोला है। मुख्य विपक्षी दल की ओर से आरोप लगाया गया कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने देश की 80 प्रतिशत जनता का अपमान किया है। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह सब उनके कहने पर हुआ है? मालूम हो कि लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कुछ टिप्पणी की, जिस पर कांग्रेस और सहयोगी दलों के सदस्य हंगामा करने लगे।
पीठासीन सभापति जगदंबिका पाल ने कहा कि अगर कुछ आपत्तिजनक है तो उसे रिकॉर्ड से हटा दिया जाएगा। प्रियंका गांधी वाड्रा ने अनुराग ठाकुर के भाषण का वीडियो साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया, ‘सामाजिक-आर्थिक-जातीय जनगणना इस देश के 80 प्रतिशत लोगों की मांग है। आज भरी संसद में कहा गया कि जिनकी जाति का पता नहीं, वे गणना की बात करते हैं।’ उन्होंने सवाल किया कि क्या अब देश की संसद में देश की 80 प्रतिशत जनता को गालियां दी जाएंगी। नरेंद्र मोदी जी को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या यह उनके कहने पर हुआ है?
राहुल गांधी की जाति शहादत है, बोले पवन खेड़ा
कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि राहुल गांधी की जाति शहादत है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘अनुराग ठाकुर ने संसद में राहुल गांधी जी के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया वो शब्द आज देश के कानों में गूंज रहे हैं। लेकिन, भाजपा का असली चेहरा सामने आ ही गया।’ उनका कहना है, ‘यह मानसिकता भाजपा की हो सकती है कि वह एक ऐसे व्यक्ति के खिलाफ इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल करे जो एक शहीद परिवार का बेटा है। राहुल गांधी के पिता का नाम शहीद और उनकी जाति का नाम शहादत है। यह बात भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को समझ नहीं आ सकती। भाजपा के लोगों, आप चाहे जितना गाली दे दीजिए, जाति जनगणना होकर रहेगी, न्याय होकर रहेगा।’
0 Comments