AI में नौकरी पाने पहुंची हजारों की भीड़, गाड़ियों और पेड़ों पर चढ़ते दिखे लोग
Mumbai News: ‘एक अनार, सौ बीमार’ वाली कहावत तो आपने सुनी होगी। बीते मंगलवार को मुंबई के कलिना में एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड में वॉक-इन इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिली। यहां नौकरी चाहने वालों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में हजारों लोग इंटरव्यू सेंटर की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ लोग सेंटर तक जल्दी पहुंचने के लिए वाहनों और पेड़ों पर चढ़ते भी देखे जा सकते हैं।
भीड़ के बीच भगदड़ जैसी स्थिति को रोकने के लिए अधिकारियों को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एविएशन इंडस्ट्री एम्प्लॉइज गिल्ड के महासचिव जॉर्ज अब्राम ने बताया है कि भर्ती प्रक्रिया का प्रबंधन ठीक ढंग से नहीं किया गया था।
इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज ने 2216 हैंडीमैन के लिए वॉक-इन इंटरव्यू शुरू किए थे। 28 जून को जारी एक अधिसूचना में कंपनी ने कहा था, “एआई एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड अपनी आवश्यकताओं के अनुसार मौजूदा रिक्तियों को भरना चाहता है। साथ ही भविष्य के लिए भी एक प्रतीक्षा सूची बनाए रखना चाहता है। भारतीय नागरिक (पुरुष और महिला) जो कंपनी की आवश्यकताओं को पूरा करते हैं वे मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विभिन्न पदों के लिए 3 वर्ष के अनुबंध पर नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।”
कंपनी ने कथित तौर पर आश्वासन दिया है कि जमा की गई सभी सीवी की समीक्षा की जाएगी और योग्य उम्मीदवारों से आगे की प्रक्रिया के लिए संपर्क किया जाएगा।
इससे पहले गुजरात के भरूच में भी ऐसी ही घटना हुई थी। वहां सैकड़ों लोग रासायनिक फर्म थर्मैक्स कंपनी द्वारा केवल 10 पदों के लिए आयोजित नौकरी के साक्षात्कार के लिए आए थे। साक्षात्कार केंद्र में प्रवेश करने के लिए लोगों को संघर्ष करना पड़ा, क्योंकि वहां भारी भीड़ थी। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया।
0 Comments