ABD न्यूज़ के ऊना रिपोर्टर अंकुश शर्मा नियमों की अवहेलना के आरोप में एक माह तक निलम्बित,जल्दी होगी जांच शुरू।



अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म (www.abdnews.org.in) के मुख्यालय को गुप्त सूत्रों से ऊना ज़िला रिपोर्टर अंकुश शर्मा के खिलाफ़ पिछले एक माह से लगातार नियमों की अवहेलना के आरोप के बारे में व्हाट्स ऐप पर कुछ पुख्ता सबूत,विडियो और स्क्रीन शॉट मिल रहे थे। बताया जा रहा है कि पिछले कल शाम लगभग साथ आठ बजे ऊना में जब उक्त आरोपी किसी अन्य साथी के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जाते दफा दस बारह स्थानीय युवकों ने मारपीट की।

ख़बर है कि आरोपी ने स्थानीय थाना में मारपीट की रपट दर्ज़ करने गया; वहां उन्हें बताया गया कि उनके खिलाफ़ कुछ स्थानीय लोगों ने दुष्प्रचारक न्यूज़ न छापने के एवज में रिश्वत लेने के आरोप बारे में शिकायत पत्र दिया है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि फिर आनन फानन में दोनों पक्षों में समझौता हो गया है।






प्रधान सम्पादक/मालिक/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी. पी. रावत ने तुरन्त प्रभाव से आरोपी को एक महीने के लिए निलम्बित करने के आदेश ज़ारी कर ज़िला उपायुक्त, ज़िला पुलिस अधीक्षक, ज़िला लोक सम्पर्क अधिकारी ऊना को ई मेल से और प्रैस क्लब ऊना व हरोली को व्हाट्स ऐप से निलम्बन आदेश बारे में सूचित कर दिया है।




उन्होंने ज़ारी बयान में कहा कि आरोपी के खिलाफ़ प्रारंभिक जांच हेतु शीघ्र ही एक कमेटी गठित की जाएगी जो अपनी रिपोर्टर दो हफ्ते में देगी और उसके बाद एक अन्य विशेष कोमेटी गठित की जाएगी।जिसके आधार पर या तो आरोपी को बहाल कर दिया जाएगा या सदा के लिए निष्काशित कर उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


उन्होंने आगे बताया कि आरोपी के ABD न्यूज़ के नाम पर सभी प्रकार की रिपोर्टिंग और विज्ञापन प्राप्त करने पर अगले आदेशों तक अस्थाई रोक लगा दी है।

सनद रहे कि उक्त आरोपी को 11 मई 2024 को हिमाचल प्रदेश राज्य ब्यूरो चीफ के पद पर मुख्यालय ने पदोन्नत कर आईडी कार्ड ज़ारी कर दिया था। लोक सभा चुनाव के चलते आरोपी ने इस पद पर कार्य करना शुरू नहीं किया था।



Post a Comment

1 Comments

Close Menu