फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर ठगे 38 लाख, पांच फीसदी ब्याज का दिया था प्रलोभन; पीड़ित खटखटाएगा हाई कोर्ट का दरवाजा

 फॉरेक्स ट्रेडिंग के नाम पर ठगे 38 लाख, पांच फीसदी ब्याज का दिया था प्रलोभन; पीड़ित खटखटाएगा हाई कोर्ट का दरवाजा


Mandi News: मंडी जिले के सरकाघाट उपमंडल के एक सेवानिवृत्त शिक्षक को हर माह पांच प्रतिशत ब्याज का प्रभोलन देकर फारेक्स ट्रेडिंग के संचालकों ने 38 लाख रुपये की ठगी कर ली। शिक्षक को कुछ माह तक ही निवेश किए गए पैसे पर पांच प्रतिशत ब्याज मिला।

आरोपित व्याज समेत पैसा बढ़ा हुआ दिखाने के लिए उन्हें फोटोस्टेट कागज थमा देता था। व्याज मिलना तो दूर अब खून पसीने की कमाई वापस लेने के लिए पुलिस और न्यायालय के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। थक हारकर सेवानिवृत्त शिक्षक ईश्वर दास शर्मा ने अधिवक्ता के माध्यम से आरोपित रोहित को वीरवार को कानूनी नोटिस भेजा है। पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है।

आरोपित रोहित करसोग का रहने

वाला है। वह करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपित राजेंद्र सूद की क्यूएफएक्स कंपनी की नागचला स्थित शाखा का प्रबंधक था। गत वर्ष बल्ह थाना में दर्ज मामले में नामजद है, लेकिन गिरफ्तार नहीं हुआ था।

ईश्वर दास शर्मा ने बताया कि क्यूएफएक्स कंपनी की ओर से सुंदरनगर में एक कार्यक्रम का आयोजित किया गया था। वह उस कार्यक्रम में रोहित से मिला था। उसके बाद आरोपित अकसर बातचीत कर निवेश करने के लिए उकसाता रहा। करीव एक वर्ष में उससे 38 लाख रुपये का निवेश फारेक्स ट्रेडिंग में करवाया था।

ईश्वर दास शर्मा का कहना हैं कि सेवानिवृत्त का पैसा अपने बुढ़ापे के लिए रखा था। करीब 33 लाख रुपये रोहित द्वारा बताए गए कंपनी के खाते में ट्रांसफर किए थे। पांच लाख उसके व्यक्तिगत खाते में यूपीआइ के माध्यम से भेजे थे। आरोपित अब उस पैसे को वापस करने से आनाकानी कर रहा है।

आरोपितों ने वाईक्यूएफ कंपनी के नाम से खोला कार्यालय

फारेक्स ट्रेडिंग के नाम 200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की जांच अभी चल ही रही है कि आरोपितों ने प्रशासन की नाक तले दोबारा वाईक्यूएफ कंपनी के नाम से कार्यालय दोबारा शुरू कर दिए हैं। आरोपित इंटरनेट मीडिया पर पुलिस अधिकारियों व नेताओं के साथ फोटो शेयर कर निवेशकों पर दवाव बनाने का प्रयास कर रहे हैं। गवाहों को धमकाने का प्रयास किया जा रहा है। शिकायतकर्ताओं ने आरोपितों की जमानत रद करवाने के लिए अब हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu