US: क्या राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर होंगे बाइडन? अपनों के दबाव के बीच जल्द कर सकते हैं चौंकाने वाला एलान

 US: क्या राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर होंगे बाइडन? अपनों के दबाव के बीच जल्द कर सकते हैं चौंकाने वाला एलान


मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, पूर्व हाउस स्पीकर नैन्सी पेलोसी और चक शूमर सहित डेमोक्रेटिक पार्टी के शीर्ष नेताओं ने बाइडन से राष्ट्रपति पद की दौड़ से हटने के लिए कहा है। सभी को लगता है कि अगर बाइडन ऐसा नहीं करते हैं तो पार्टी को व्हाइट हाउस, सीनेट और प्रतिनिधि सभा में करारी हार का सामना करना पड़ सकता है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन दोबारा चुनाव लड़ने को लेकर कोई बड़ा एलान कर सकते हैं। दरअसल, बाइडन दोबारा अमेरिका का राष्ट्रपति चुनाव लड़ने को लेकर तैयार हैं, लेकिन उनकी बिगड़ती सेहत और ट्रंप से मिल रही कड़ी चुनौती के बीच कई वरिष्ठ डेमोक्रेटिक नेताओं ने सुझाव दिया है कि वह खुद को इस रेस से बाहर कर लें। बता दें कि पूर्व डोनाल्ड ट्रंप में हुए जानलेवा हमले के बाद बाइडन प्रशासन की मुश्किलें और भी बढ़ गईं हैं। पूरे देश को ट्रंप को बंपर समर्थन और सहानुभूति मिल रही है।



रिपोर्ट्स के मुताबिक, राष्ट्रपति बाइडन के कई करीबी लोगों ने गुरुवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति को भी अब लगने लगा है कि वह नवंबर में होने वाले चुनाव में जीत नहीं पाएंगे। ऐसे में उन्हें अपनी पार्टी के कई सदस्यों के भारी दबाव के आगे झुकते हुए दौड़ से बाहर होना पड़ सकता है। 81 साल के बाइडन फिलहाल कोरोना से जूझ रहे हैं और अपने डेलावेयर निवास पर आइसोलेशन में हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu