खालिस्तानियों ने भारतीय उच्चायोग के सामने प्रदर्शन. करके तिरंगे का अपमान किया; PM मोदी के खिलाफ विवादित बयान
Canada समाचार: कनाडा में खालिस्तान के समर्थन में एक बार फिर रैली निकाली गई है। इस रैली में तिरंगा का अपमान किया गया और भारत विरोधी नारेबाजी की गई। इस दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में भी. विवादित बयानबाजी की गई। ये रैली ओटावा में भारत के उच्चायोग के सामने की गईं। रैली में भारत सरकार पर कई आरोप लगाए गए और कनाडा में भारतीय उच्चायुक्त संजय वर्मा पर मुकदमा चलाने की मांग की गई। 4 जुलाई, गुरुवार को ये रैली ओटावा में निकाली गईं। इसमें खुलेआम भारत के झंडे और प्रधानमंत्री पद को अपमानित किया गया।
कनाडा में भारतीय उच्चायोग पर खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन का ये पहला मामला नहीं है। इसी साल मार्च में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा एडमॉन्टन में इंडो-कैनेडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे, तो सैकड़ों खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों ने अपमानजनक नारे लगाए थे। इससे पहले हरदीप सिंग की हत्या के मामले में भी खालिस्तान समर्थक कई दफा भारत विरोधी प्रदर्शन कनाडा के अलग-अलग शहरों में कर चुके हैं।
जस्टिन ट्रूडो भी दिखे नरम
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बीते एक साल में लगातार खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का मामला उठाया है। उन्होंने साफतौर पर इस हत्या में भारत को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि निज्जर हत्याकांड दोनों देशों के रिश्ते में एक बड़ी अड़चन बन रहा है। इस मुद्दे पर भारत ने सख्त रुख दिखाया है और कई बार दोनों देशों में तनातनी की वजह ये मुद्दा बना है।
अप्रैल में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के एक कार्यक्रम में खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी की गई थी। इस पर भारत ने विरोध जताते हुए कनाडा के उप उच्चायुक्त को तलब किया था और साफ कहा था कि इससे दोनों देशों के बीच संबंधों पर असर पड़ता है। भारत के विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा था कि भारत सरकार ने इस बात पर गहरी चिंता और कड़ा विरोध जताया है कि इस कार्यक्रम में इस तरह की परेशान करने वाली गतिविधियां बिना रोक-टोक जारी रहीं। यह एक बार फिर दर्शाता है कि कनाडा में अलगाववाद, उग्रवाद और हिंसा को राजनीतिक स्थान दिया गया है।
अखंड भारत दर्पण (ABD News) ताजा खबर के लिए फॉलो करें तथा खबर को शेयर करें। या www.abdnews.org.in पर visit करे।
0 Comments