Una News: डायरिया और वायरल ने जकड़ा ऊना, एक दिन में 100 मामले

 प्रदेश के ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली।


हिमाचल प्रदेश के ऊना क्षेत्रीय अस्पताल में मरीजों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही पर्ची काउंटर से लेकर ओपीडी के बाहर मरीज कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। अस्पताल में इन दिनों वायरल फीवर व डायरिया के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं। डायरिया और वायरल ने ऊना को जकड़ लिया है। 100 मामले एक ही दिन में डायरिया और वायरल के सामने आए हैं।

मंगलवार को अस्पताल में वायरल फीवर से ग्रस्त 80 व डायरिया से पीडि़त 20 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। क्षेत्रीय अस्पताल में जहां औसतन रोजाना ओपीडी 400 से 500 के बीच रहती थी। अब बीते कुछ दिनों से ओपीडी 600 से अधिक रह रही है। जिले के सबसे बड़े अस्पताल में डायरिया और वायरल फीवर के अधिक मामले सामने आ रहे हैं। मंगलवार को अस्पताल में मरीजों की संख्या काफी अधिक रही। इस दौरान सबसे अधिक मरीज मेडिसन ओपीडी में सबसे अधिक मरीज उपचार के लिए पहुंचे।

उपचार के लिए पहुंचे मरीज दिनेश कुमार, प्रेम पाल, सुधीर कुमार, रास बिहारी, चेतन ठाकुर, प्रवेश शर्मा, नेहा शर्मा, अनुज कुमार, प्रवीण कुमार, विकास कुमार आदि ने बताया कि वह बीते दिनों से बुखार से पीडि़त हैं। ऐसे में जांच करवाने पर पता चला कि वह वायरल फीवर से ग्रस्त हैं। दूसरी तरफ अस्पताल में रोजाना डायरिया के मामले भी पहुंच रहे हैं। वहीं, मंगलवार को भी डायरिया के 20 मरीज उपचार के लिए अस्पाल पहुंचे। विशेषज्ञों ने लोगोंं से साफ पानी का प्रयोग और खानपान का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी हैNews source

Post a Comment

0 Comments

Close Menu