Share Market: आज जबरदस्त तेजी के साथ हुई शेयर मार्केट की शुरुआत, जानें कौन सा इंडेक्स है सेक्टर ऑफ द डे
Stock Market Record: नए हफ्ते की शुरुआत जबरदस्त तेजी के साथ हुई है और निफ्टी ने फिर 24,598 का नया रिकॉर्ड हाई बना लिया है. बाजार खुलते ही निफ्टी 24600 का स्तर छूने से बस 2 अंक दूर रह गया और दिन में किसी भी समय इसे पार कर सकता है.
सेंसेक्स ने आज ओपनिंग मिनटों में ही 80,809 का दिन का उच्च स्तर बनाया है. आईटी शेयरों का धूम-धड़ाका जारी है और ये बाजार के हीरो बने हुए हैं.
बीएसई का सेंसेक्स 167.20 अंक या 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 80,686 पर खुला है. एनएसई का निफ्टी 85.45 अंक या 0.35 फीसदी की ऊंचाई के साथ 24,587 के लेवल पर खुला है.
IT इंडेक्स है सेक्टर ऑफ द डे
आईटी इंडेक्स फिर से धमाकेदार तेजी दिखा रहा है और आज स्पष्ट रूप से सेक्टर ऑफ दे डे के तौर पर काम कर रहा है. टॉप गेनर्स की लिस्ट में टॉप 5 में से 4 शेयर आईटी के हैं. एचसीएल टेक 4.22 फीसदी टढ़कर शीर्ष पर है. टेक महिंद्रा, टीसीएस और इंफोसिस अन्य आईटी गेनर्स के तौर पर दिख रहे हैं.
0 Comments