UP Rampur दुर्घटना: रामपुर में भीषण हादसा: हज करके वापस आए पिता और तीन बेटों सहित पांच की मौत
60 वर्षीय अशरफ अली और उनकी पत्नी जैतून बेगम स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव मुकरमपुर से हज के लिए गए थे। बुधवार को हज करने के बाद वे वापस आ गईं। उन्हें दिल्ली से लेने के लिए उनके बेटे नक्शे अली (४५), आरिफ उर्फ महबूव अली (३८), इंतेकाफ अली (३०), आसिफ अली (२०) और गांव के कार चालक एहसान अली (३०) गए थे।
रामपुर। यूपी के रामपुर में गुरुवार को एक भीषण हादसे में पिता और तीन बेटों सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पत्नी और एक बेटा गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
हज से लौटे रहे थे वापस
स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव मुकरमपुर निवासी 60 वर्षीय अशरफ अली व उनकी पत्नी जैतून बेगम हज के लिए गई थीं। बुधवार को हज करके वापस लौट रही थीं। दिल्ली से उन्हें लेने के लिए उनके बेटे नक्शे अली (45) आरिफ उर्फ महबूब अली (38), इंतेकाफ अली (30), आसिफ अली (20) व गांव के ही कार चालक एहसान अली (30) गए थे।
बस टक्कर मे, पांच लोगों की मौत
वापस लौटते समय रामपुर-मुरादाबाद रोड पर मुंढापांडे क्षेत्र में कार को रोडबेस बस ने रौंद दिया। हादसे में हाजी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। सबसे छोटा बेटा आसिफ अली व पत्नी जैतून बेगम गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके के लिए रवाना हो गए हैं। मृतकों के घर कोहराम मचा
अखंड भारत दर्पण (ABD News) ताजा खबर के लिए फॉलो करें तथा खबर को शेयर करें।
0 Comments