गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली रही। मंडी और शिमला में चार-चार और कांगड़ा में तीन सड़कें बंद रहीं। इसके अलावा जिला चंबा में चार बिजली ट्रांसफार्मर और बिलासपुर में एक पेयजल योजना ठप रही।
हिमाचल प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में शुक्रवार और शनिवार को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश के सभी क्षेत्रों में दो दिन मानसून सक्रिय होने का पूर्वानुमान है। 14 जुलाई से हल्की बारिश की संभावना है। वीरवार को अधिकांश क्षेत्रों में धूप खिली रही। शाम के समय धर्मशाला और शिमला में कुछ देर तेज बारिश हुई। मैदानी जिलों में बारिश न होने से उमस बढ़ने के कारण अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी भी दर्ज हुई है
गुरुवार शाम तक प्रदेश में 11 सड़कों पर आवाजाही ठप रही। मंडी और शिमला में चार-चार और कांगड़ा में तीन सड़कें बंद रहीं। इसके अलावा जिला चंबा में चार बिजली ट्रांसफार्मर और बिलासपुर में एक पेयजल योजना ठप रही। राजधानी शिमला में वीरवार को दिनभर धूप खिली रही। शाम के समय कुछ देर तेज बारिश हुई। उधर, बुधवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 17.4, धर्मशाला में 21.0, कल्पा में 14.6, ऊना में 24.0, नाहन में 23.4, केलांग में 11.7, सोलन में 22.0, मनाली में 16.1, कांगड़ा में 22.1, मंडी में 25.1, बिलासपुर-हमीरपुर में 25.6, डलहौजी में 15.8, धौलाकुआं में 25.9, बरठीं में 25.2, कसौली में 19.5, पांवटा साहिब में 25.0 और देहरागोपीपुर में 26.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।
कहां कितनी बारिश
वीरवार को धर्मशाला में 13, शिमला में 3.5 और डलहौजी में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। बुधवार रात को कसौली में 38, पांवटा साहिब में 22, नाहन में 13.2, धर्मशाला में 9.6 और पालमपुर में 2.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई
क्षेत्र अधिकतम तापमान
ऊना 38.0
बिलासपुर 36.4
भुंतर 35.6
हमीरपुर 35.1
धौलाकुआं 35.1
मंडी 35.0
कांगड़ा 34.7
सुंदरनगर 34.6
सोलन 31.4
धर्मशाला 29.9
नाहन 29.3
शिमला 25.9
मनाली 26.4 News source
0 Comments