मौसम: हिमाचल में भूस्खलन से एक की मौत, कश्मीर से लेकर गुजरात तक झमाझम बारिश; 19 राज्यों में अलर्ट
उत्तराखंड से लेकर सुदूर दक्षिण के केरल और गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर के मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
देश के एक से दूसरे छोर तक मानसूनी बारिश का जोर जारी है। भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश में कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ से पत्थर गिरने से वाहन सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए। हादसा रविवार देर रात हुआ और भारी भूस्खलन के चलते इस मार्ग पर सोमवार सुबह तक वाहनों की आवाजाही बंद रही। उत्तराखंड से लेकर सुदूर दक्षिण के केरल और गुजरात से लेकर पूर्वोत्तर के मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 2 अगस्त तक 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात करीब ढाई बजे हुआ। वाहन सवार चंडीगढ़ से शिमला की तरफ जा रहे थे। भारी बारिश के कारण दत्यार नेचर पार्क पास अचानक भूस्खलन होने लगा और उसकी चपेट में वाहन चालक आ गए। इसमें पंजाब के कपूरथला निवासी 40 वर्षीय देवराज की मौत हो गई। दो लोग घायल हुए हैं जिन्हें परवाणू के ईएसआई अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई चंडीगढ़ भेज दिया गया।
0 Comments