USA: क्या डोनाल्ड ट्रंप पर भारी पड़ेंगी कमला हैरिस? ताजा सर्वेक्षणों से हुआ अहम खुलासा
इस महीने की शुरुआत में ट्रंप के पास छह अंकों की बढ़त थी, लेकिन अब कमला हैरिस के चुनाव मैदान में उतरने के बाद ट्रंप अपनी बढ़त गंवा चुके हैं और अब ट्रंप को 48 प्रतिशत तो हैरिस को 47 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिल रहा है।
कुछ दिनों पहले तक डेमोक्रेट पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के सामने कमजोर पड़ रही थी और रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही थी। हालांकि अब हालात बदलते दिख रहे हैं। जो बाइडन के राष्ट्रपति पद की रेस से हटने और उनकी जगह कमला हैरिस के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने के बाद से डेमोक्रेट पार्टी की जनाधार तेजी से बढ़ रहा है और ट्रंप ने जो लीड ली थी, वो अब तेजी से कम हो गई है।
क्या ट्रंप पर भारी पड़ेंगी कमला हैरिस?
चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में बताया गया है कि कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर चल रही है। वॉल स्ट्रीट जर्नल के सर्वेक्षणों में हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है और इस महीने की शुरुआत में ट्रंप के पास छह अंकों की बढ़त थी, लेकिन अब कमला हैरिस के चुनाव मैदान में उतरने के बाद ट्रंप अपनी बढ़त गंवा चुके हैं और अब ट्रंप को 48 प्रतिशत तो हैरिस को 47 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिल रहा है।
0 Comments