Donald Trump: विशेषज्ञ बोले- हमले का एक कारण ट्रंप की विभाजनकारी शख्सियत; सुरक्षा एजेंसियों पर उठे गंभीर सवाल

 Donald Trump: विशेषज्ञ बोले- हमले का एक कारण ट्रंप की विभाजनकारी शख्सियत; सुरक्षा एजेंसियों पर उठे गंभीर सवाल



पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों पर सवाल उठ रहे हैं। लोग जानना चाहते हैं कि आखिर हमलावर ट्रंप के इतने करीब कैसे पहुंच गया। हमले को लेकर सीक्रेट सर्विस व एफबीआई भी हैरान है। अरबपति उद्योगपति एलन मस्क ने एजेंसी प्रमुख के इस्तीफे की मांग की है। इसी बीच विशेषज्ञों ने कहा है कि हमले का एक कारण ट्रंप की विभाजनकारी शख्सियत है।

अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में चुनावी रैली के दौरान पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए जानलेवा हमले ने देश की सुरक्षा एजेंसियों की कार्यशाली व क्षमता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सवाल यह भी है कि बंदूकधारी हमलावर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ट्रंप के इतना करीब कैसे पहुंचा। तेज तर्रार कानून प्रवर्तन एजेंसी सीक्रेट सर्विस के अधिकारी हमलावर की हिमाकत देख हैरत में हैं। हमले के बाद से ट्रंप समर्थक खासे गुस्से में हैं। वे सीक्रेट सर्विस को आड़ेहाथों ले रहे हैं। अरबपति कारोबारी व टेस्ला प्रमुख एलन मस्क ने तो एजेंसी नेतृत्व के इस्तीफे की मांग कर दी है।

ट्रंप विभाजनकारी, हमले की एक वजह यह भी : विशेषज्ञ
विदेश मामलों के विशेषज्ञ रोबिंदर सचदेव ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि ट्रंप बहुत विभाजनकारी शख्सियत हैं। ऐसी संभावना है कि ट्रंप की इन्हीं नीतियों से नफरत करने वाला हमलावर उन्हें मारना चाहता था। सचदेव ने कहा कि यह हमला ऐसे संवेदनशील वक्त में हुआ जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। कभी-कभी ऐसी घटनाएं होती हैं जहां शूटर या हत्यारे किसी अन्य उद्देश्य से आते हैं। लेकिन इस बात की भी समान संभावना है कि हमलावर ट्रंप की नीतियों से बेहद नाराज था। 

Post a Comment

0 Comments

Close Menu