शातिरों ने बिना कॉल किए और बिना ओटीपी पूछे खाते से उड़ाए 7.44 लाख, पुलिस ने दर्ज किया मामला

 शातिरों ने बिना कॉल किए और बिना ओटीपी पूछे खाते से उड़ाए 7.44 लाख, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Mandi News: सावधान हो जाइए…अब हैकर इतने अधिक शातिर हो गए हैं कि आपको न तो फोन आएगा और न ही कोई ओटीपी, मगर बैंक खाते से राशि गायब हो सकती है। ऐसा ही एक मामला मंडी में सामने आया है। इसमें पीड़ित को न तो कोई फोन कॉल आई और न ही किसी तरह का ओटीपी, मगर उसके बैंक खाते से शातिरों ने 7.44 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए हैं। मामले में अब पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक बालम राम निवासी बनानु तहसील सदर मंडी का पंजाब नेशनल बैंक की मोती बाजार शाखा में खाता है, इस खाते से शातिरों ने 7.44 लाख रुपये रुपये निकाल लिए है। पहली बारी में पांच लाख और दूसरी बारी में 2.44 लाख रुपये निकाले गए। पता चलने पर बालम राम ने इसकी शिकायत संबंधित बैंक प्रबंधक, साइबर क्राइम यूनिट और सदर थाना प्रभारी को दे दी है

पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिस खाते में यह राशि ट्रांसफर हुई है, वह खाता बिहार राज्य में स्थित एक प्राइवेट बैंक में है। उधर, एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल यह मामला ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ा हुआ पाया जा रहा है। ट्रांजेक्शन से जुड़े सभी तथ्यों को जुटाकर जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

उपभोक्ता की नहीं गलती, बैंक को देना होगा पैसा : बीआर कौंडल

इस संबंध में कानूनी सलाहकार और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी बीआर कौंडल ने बताया कि यह ग्राहक के साथ धोखाधड़ी का मामला है। इसमें ग्राहक की कोई गलती नहीं है। इसलिए बैंक को यह पैसा बालम राम को वापस देना होगा। इसमें कानून स्पष्ट है। बैंक ने इस प्रकार की धोखाधड़ी के लिए इंश्योरेंस करवा रखी होती है। ऐसे में यह पैसा बैंक को भी इंश्योरेंस कंपनी रिफंड करती है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu